राजनांदगांव 18 अगस्त 2022।
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर खाद्य, नागरिक आपूर्ति, उपभोक्ता संरक्षण, योजना, आर्थिक सांख्यिकी एवं संस्कृति विभाग एवं जिले के प्रभारी मंत्री अमरजीत भगत ने सर्वेश्वर दास नगर पालिक निगम उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय ग्राउण्ड में आयोजित स्वतंत्रता दिवस मुख्य समारोह में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों-कर्मचारियों को सम्मानित किया। प्रभारी मंत्री श्री भगत ने अपर कलेक्टर सीएल मारकण्डेय, नगर निगम आयुक्त आशुतोष चतुर्वेदी, संयुक्त कलेक्टर श्रीमती इंदिरा नवीन प्रताप सिंह, संयुक्त कलेक्टर श्रीमती निष्ठा पाण्डेय, संयुक्त कलेक्टर खेमलाल वर्मा, एसडीएम अरूण वर्मा, उप संचालक डॉ. उषा किरण बड़ाईक एवं अन्य अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सम्मानित किया।

Facebook Conversations