22 जून 2022
बॉलीवुड के तमाम सितारे कैमियो रोल की वजह से सुर्खियों में रहते हैं। भले ही ढाई से तीन घंटे की फिल्म में वह पल भर के लिए पर्दे पर नजर आते हैं, मगर उनका आना फिल्म में जान डाल देता है। कुछ तो बिना फीस लिए यह रोल करते हैं। हाल ही में खबर आई कि अभिनेता आर. माधवन की बहुचर्चित फिल्म 'रॉकेट्रीः द नंबी इफेक्ट' में शाहरुख खान कैमियो करते नजर आएंगे और इसके लिए वह कोई फीस भी नहीं ले रहे। शाहरुख ने खुद माधवन से यह रोल मांगा था। वैसे, शाहरुख के अलावा और भी कई सितारे हैं, जिन्होंने बिना फीस लिए कैमियो रोल किए हैं। इससे साबित होता है कि कलाकार सिर्फ पैसों के लिए ही काम नहीं करते हैं। कुछ स्टार्स दोस्ती की खातिर तो कुछ सिर्फ उस फिल्म का हिस्सा बनने के लिए फ्री में कैमियो करने को तैयार हो जाते हैं। और किन सितारों ने किया है फ्री में कैमियो रोल, आइए जानते हैं...
अमिताभ बच्चन
हॉलीवुड फिल्म 'द ग्रेट गैट्सबी' में अमिताभ बच्चन स्पेशल अपीयरेंस में नजर आए थे। रिपोर्ट्स की मानें तो इसके लिए बिग बी ने फीस लेने से इनकार कर दिया था। इसके अलावा अमिताभ बच्चन ने अजय देवगन और सुनील शेट्टी से दोस्ती की खातिर फिल्म 'बोल बच्चन' में भी बिना फीस लिए डांस किया था।
सलमान खान
अपने दोस्तों की खातिर सलमान खान कितना बड़ा दिल रखते हैं, यह बात किसी से छिपी नहीं है। रिपोर्ट्स की मानें तो सलमान खान ने 'सन ऑफ सरदार' में बिना फीस लिए डांस किया था। उन्होंने फराह खान के लिए 'वल्लाह रे वल्लाह' सॉन्ग फ्री में किया था। इसके अलावा वह 'फगली' फिल्म में भी बिना फीस लिए नजर आए।
प्रियंका चोपड़ा
प्रियंका चोपड़ा ने फिल्म 'बिल्लू बारबर' में शाहरुख खान के साथ डांस किया था। रिपोर्ट्स के मुताबिक इस फिल्म की फीस के रूप में उनके पास चेक भेजा गया था, मगर प्रियंका ने यह कहकर लौटा दिया था उन्होंने दोस्ती की वजह से यह गाना किया है और वह खुद भी इस फिल्म का हिस्सा बनना चाहती थीं।
संजय दत्त
दोस्ती यारी के मामले में संजय दत्त का भी जवाब नहीं। रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म 'रा.वन' के निर्देशक अनुभव सिन्हा ने जब उनसे एक एक्शन सीन करने के लिए कहा तो वह तुरंत तैयार हो गए थे, जबकि वह खुद उस वक्त फिल्म 'अग्निपथ' में व्यस्त थे। संजय दत्त ने बिना एक पैसा लिए सिर्फ शाहरुख खान के साथ अपनी अच्छी दोस्ती की खातिर यह रोल किया था।
इससे पहले भी शाहरुख कर चुके हैं फ्री में कैमियो?
फिल्म 'क्रेजी 4' में शाहरुख खान ब्रेक-फ्री स्टाइल में डांस करने के लिए राजी हो गए थे। प्रोडक्शन के पास उनके आउटफिट के लिए पर्याप्त बजट न होने के बाद भी उन्होंने इसके लिए हामी भरी थी। फिल्म में अपने आउटफिट के लिए उन्होंने खुद भुगतान किया था। इसके बाद उन्होंने बिना फीस लिए फिल्म 'भूतनाथ रिटर्न्स' में भी कैमियो किया था। शाहरुख खान ने 'दूल्हा मिल गया' फिल्म भी फ्री ऑफ कॉस्ट की थी।
Facebook Conversations