ग्राम पंचायत देवपुरा ग.  में मनरेगा कार्य शुरू
त्वरित ख़बरें - रिपोर्टिंग निशा बिस्वास छत्तीसगढ़ मार्केटिंग हेड

आजीविका के लिए मजदूर हो रहे थे परेशान

 राजनादगाँव छुईखदान के ग्राम देवपुरा ग. के सरपंच संगीता साहू ने बताया कि मजदूरों का कहना है कि मनरेगा उनके लिए रोजगार उपलब्ध कराने की दृष्टि से एक  वरदान से कम नहीं है. फसल की बुवाई/ कटाई के बाद छुईखदान के ग्रामीण अंचलों के ग्रामीणों के पास कोई काम नहीं होता, इस खाली समय में भी अपने आजीविका के लिए केवल इस महत्वकांक्षी योजना पर निर्भर रहते हैं |

सरपंच संगीता साहू ने बताया की ग्राम पंचायत में मनरेगा का कार्य शुरू हो गया है, जिसके तहत नाली सफाई का कार्य चल रहा है | 

YOUR REACTION?

Facebook Conversations