राजनांदगांव । जिला भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा के जिलाध्यक्ष व पार्षद दल के प्रवक्ता शिव वर्मा ने कांग्रेस पर निशाना लगते हुए कहा कि कांग्रेस छत्तीसगढ़ की भोली-भाली जनता के साथ छल किया है। चुनाव के पहले एक हाथ में गंगाजल दूसरे हाथ में शराब ररवकर कर छत्तीसगढ़ की जनता से वादा किया था कि चुनाव के 10 दिन बाद सब हो जाएग पर हुआ कुछ नहीं छत्तीसगढ एक शांत प्रदेश था लेकिन अब अशांत हो गया है। जगह जगह पर शराब की नदी बाह रहे हैं। एक तरफ छत्तीसगढ सरकार जनता से सहमती से शराब बंद करने की बात कर जनता को गुमराह कर रहे हैं। सरकार का दोहरा चरित्र को जनता समझ रहा है।
वर्मा ने आगे कहा कि प्रदेश की सरकार चुनाव के पहले अपनी लोक लुभावन जन घोषणा पत्र में जनता से बहुत से वादा किया था पर सरकार बनते छत्तीसगढ़ के भोली-भाली जनता को ठगा है जन घोषणापत्र सिर्फ छलावा था गंगाजल को लेकर झूठी कसम खाने वाले कांग्रेस सरकार प्रदेश में पूरी तरफ फेल चुका है सरकार के पास पैसा नहीं होने के कारण सभी अधिकारी कर्मचारियों को खेल कूद में लग दिया है। विकास से कांग्रेस मुंह मोड़ लिया है। छत्तीसगढ़ में अपराध लूटपाट डकैती हत्या बलात्कार मारपीट चरम सीमा पर है फिर भी सरकार का आंख नहीं खुल रहा है यही है इस प्रदेश सरकार उपलब्धि हैं।

Facebook Conversations