 
त्वरित ख़बरें -सत्यभामा दुर्गा रिपोर्टिंग
            रायपुर. राजधानी रायपुर में गौ मांस के साथ एक महिला को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. यह कार्रवाई गौ सेवकों की शिकायत पर की गई. पूरा मामला गुढ़ियारी थाना क्षेत्र का है.खाल बाड़ा में एक महिला के पास गौ मांस रखे होने की सूचना स्थानीय गौ सेवकों ने पुलिस को दी. गौ सेवकों की शिकायत के बाद पुलिस की टीम जांच के लिए पहुंची. पुलिस ने महिला को गौ मांस के साथ हिरासत में लिया है और थाने लाकर उससे पूछताछ कर रही है. महिला के पास से 7 किलो गौ मांस जब्त किया गया है.
                                        
                                        
                     
            
           
 
                                           
                    
                    






 
            
            
             
                             
                             
                             
                             
                             
                             
                             
                             
                             
                            
Facebook Conversations