एन एस यू आई युवाओं ने BSP TA बिल्डिंग में महाप्रबंधक के नाम से दिया  ज्ञापन जानें कारण
त्वरित खबरें संवाददाता रिर्पोटिंग

भिलाई /  दिनांक 16 जुलाई 2022 को #प्रदेश_सचिव_एनएसयूआई #मोहनीश_शर्मा एवं #युवाओं के #नेतृत्व में BSP TA बिल्डिंग में महाप्रबंधक के नाम से ज्ञापन दिया गया सेक्टर 8 में विगत 20 वर्षों से KCS कॉलोनी सेक्टर 8 पेट्रोल पंप के पीछे बरगद एवं नीम पेड़ के नीचे हनुमान जी एवं शंकर भगवान जी की मूर्ति रखकर पूजा किया जाता था जोकि आम लोगों का आस्था का स्थान था विगत 20 वर्षों से पुराना चबूतरा को संरक्षण करने के लिए मरम्मत किया जा रहा था उसे बीएसपी इंफोर्समेंट डिपार्टमेंट द्वारा बिना सूचना के तोड़फोड़ कर लोगों के भावना को ठेस पहुंचाया गया है लोगों के आक्रोश व जनमानस के भावनाओं को देखते हुए पुराने चबूतरे का मरम्मत कर पूर्ण स्थापना किया जाएगा उसमें बीएसपी द्वारा किसी प्रकार की कारवाही भविष्य में ना करें अन्यथा जन भावनाओं को ठेस पहुंचाने पर उग्र आंदोलन किया जाएगा।

एन एस यू आई युवाओं ने बीएसपी महाप्रबंधक को सौपा ज्ञापन

YOUR REACTION?

Facebook Conversations