ग्राम पंचायत रौंदा जिला दुर्ग धमधा - ग्राम पंचायत रौंदा में सरपंच दिनेश पाल जी के घर में कल दिनांक 23/6/ 2022 को एक ढोंगी बाबा और पीले रंग के वेशभूषा धारी 6 लोग सरपंच दिनेश पाल के घर पहुंचे, घर में सरपंच दिनेश पाल उनकी पत्नी पुष्पा पाल और उनका एक बेटा था | उसने खुद को पहुंचा हुआ संत बताया जिससे बातचीत से वेशधारियों ने बोला कि घर में गृह दोष है | गृह दोष की शांति के लिए आप हमें ₹60000 दीजिए नहीं तो आपके घर में गृह दोष और बढ़ेगा और पति की मृत्यु हो जाएगी | बच्चों की मृत्यु हो जाएगी घर का नाश हो जाएगा ऐसा सुनने के बाद सरपंच दिनेश पाल ने साफ मना कर दिया, मना करने पर थोड़ी ही देर में दोनों को भभूत डालकर उसे वशीभूत कर लिया एवं नजरबंद कर दिया गया और थोड़ी देर बाद जब नांगा बाबा के मायाजाल से बाहर आया तो अपने साथ हुई घटना का पता चला। ढोंगी बाबा ने सरपंच की पत्नी के गले से लाखों के सोने का हार चुरा कर ले गया जिस पर सरपंच दिनेश पाल ने अपने नजदीकी थाना पर कम्प्लेन दर्ज करवाई है | जिस तरह से गाँव के प्रतिष्ठित व्यक्ति सरपंच ने बताया की ढोंगी बाबा वह लोगों को अपने मोहपाश में फांसकर उनके सामान की चोरी करता है।''

Facebook Conversations