डॉ. द्विवेदी को अंतर्राष्ट्रीय पर्यावरण सम्मान
त्वरित ख़बरें - दीपमाला शेट्टी रिपोर्टिंग

राजनांदगांव. 35वें अंतर्राष्ट्रीय अकादमिक अचीवर अवार्ड समारोह दिसंबर 15-17, 2024 में थाईलैण्ड के बैंकाक शहर में संस्था एडविन इन कार्पोरेशन थाईलैण्ड द्वारा आयोजित किया गया। उल्लेखनीय रूप से नगर के लोकप्रिय शिक्षाविद एवं पर्यावरण विज्ञ प्राध्यापक डॉ. कृष्ण कुमार द्विवेदी को इस समारोह में प्रमुख रूप से उनके पर्यावरण जनजागृति विचार-आलेख एवं चिंतन टीप पर पर्यावरण सम्मान प्रमाण पत्र जारी किया गया। यह सम्मान प्रमाण पत्र अंतर्राष्ट्रीय समारोह में मुख्य रूप से उपस्थित डॉ. पी.के. खरे थाईलैण्ड, ऊजो ओनावऊके एडविन इन कार्पोरेशन प्रभारी नाइजिरिया तथा भारतीय एडविन इन कार्पोरेशन प्रतिनिधि डॉ. जी. थईप्पाना के हस्ताक्षर से जारी किया गया है। यह विशेष सम्मान विशिष्ट कोरियर द्वारा प्राप्त होकर संस्था प्राचार्य डा. आलोक मिश्रा द्वारा (कार्यरत संस्था शास. कमला देवी राठी महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय, राजनांदगांव) बधाई एवं शुभकामनाओं के साथ प्रदान किया गया। डॉ. द्विवेदी को इस सम्मान एवं सतत् पर्यावरण जन-जागृति के लिए वरिष्ठ परिजनों, मित्रों एवं सहभागी प्राध्यापकों द्वारा भूरी-भूरी प्रशंसा के साथ उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कोटिश: मंगल बधाईयां प्रदत्त की गई।

YOUR REACTION?

Facebook Conversations