छत्तीसगढ़: बलौदाबाजार में कलेक्टर ऑफिस में हंगामा, भीड़ ने गाड़ियों में आगजनी की, जानें क्या है मामला
त्वरित ख़बरें - दीपमाला शेट्टी रिपोर्टिंग

सतनामी समाज ने जिले में आज धरना प्रदर्शन किया था। बाद में ये प्रदर्शन उग्र हो गया और भीड़ ने कलेक्टर ऑफिस के परिसर में खड़ी गाड़ियों में आग लगा दी। इससे हड़कंप मच गया।

बलौदाबाजार: छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार में सोमवार को खूब हंगामा हुआ है। यहां हजारों की संख्या में पहुंची भीड़ ने ना केवल कलेक्टर के ऑफिस का घेराव किया बल्कि परिसर में खड़ीं गाड़ियों को भी आग के हवाले कर दिया। इस दौरान पुलिस और भीड़ के बीच जमकर झड़प हुई।

क्या है पूरा मामला?

दरअसल अमर गुफा में तोड़फोड़ और जैतखाम को तोड़ने के विरोध में सतनामी समाज ने जिले में आज धरना प्रदर्शन किया था। इस दौरान प्रदेशभर से हजारों की संख्या में सतनामी समाज के लोग यहां पहुंचे और उग्र प्रदर्शन करने लगे।

ये लोग अमर गुफा में तोड़फोड़ और जैतखाम को तोड़ने वाले आरोपियों को फांसी देने की मांग कर रहे थे। दशहरा मैदान में उग्र प्रदर्शन के बाद प्रदर्शनकारी कलेक्टर कार्यालय की ओर बढ़ गए। इस दौरान पुलिस और सतनामी समाज के लोगों के बीच जमकर झड़प हुई। भीड़ ने कलेक्टर परिसर में खड़ी गाड़ियों में आग लगा दी।

बता दें कि सतनाम समाज के प्रवर्तक बाबा गुरु घासीदास की तपोभूमि गिरौदपुरी में है। यहां असामाजिक तत्वों ने सतनाम समाज के आस्था के केंद्र अमर गुफा में स्थित महकोनी मंदिर परिसर में 15-16 मई की रात को जमकर तांडव किया था।

शिकायत के बाद पुलिस ने असामाजिक तत्वों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की और 3 लोगों को गिरफ्तार भी किया। हालांकि सतनाम समाज के लोगों में गुस्सा कम नहीं हुआ है। समाज के लोग इस मामले में सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं।

सीएम ने दिए निर्देश

सीएम साय ने बलौदाबाजार कलेक्ट्रेट आगजनी मामले में DGP और सीएस को तलब किया है। हाईलेवल जांच के निर्देश भी दिए हैं। साथ ही उत्पात मचाने वालों से निपटने के निर्देश भी दिए गए हैं।

YOUR REACTION?

Facebook Conversations