छत्तीसगढ़ की मितानिनो के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी विधायक राकेश सेन ने की मितानिनों को स्कूटी देने की डिमांड
त्वरित खबरें निशा विश्वास ब्यूरों प्रमुख रिपोर्टिंग छ.ग

छत्तीसगढ़ के मितानिनों के लिए एक बड़ी खुशखबरी निकाल कर सामने आई है वैशाली नगर विधायक चुनाव के दौरान भाजपा नेता  रिकेश सेन मितानिनों को स्कूटी दिलाने का जो वादा किया था उनके तहत आज उन्होंने विधान सभा के पूरे प्रदेश की मितानियों के लिए इस तरह की योजना बना कर उन्हें वाहन सुविधा दिए जाने की मांग की रिकेश सेन ने आज सदन में वित्त मंत्री ओपी चौधरी का ध्यान आकृष्ट कराते हुए कहा कि पूरे प्रदेश में लगभग 25000 से अधिक मितानी शासन की जनहित योजनाओं को घर-घर पहुंचने उत्कृष्ट भूमिका निभाती रही है l इन्हें मानदेय में मिलने वाली राशि इतनी नहीं होती कि वह वहां ले सके जबकि उनका बहुत ताकत कार्य भाग दौड़ का होता है चुनाव के दौरान मितानिनों के लिए विधायक निधि से स्कूटी दिए जाने के प्रयास का वादा उन्होंने मितानिनों से किया था वैशाली नगर विधानसभा का विधायक बनने के बाद वह इस योजना और वादे को करना चाहते हैं इसीलिए वित्त मंत्री से मांग करते हुए विधायक निधि से मिटाने को स्कूटी देने की स्वीकृति प्रदान करें सेन ने यह भी अपील की थी की अनुमति ऐसी दी जाएगी पूरे छत्तीसगढ़ में अगर विधायक चाहे तो अपनी निधि से मितानिन को स्कूटी दे सके विधायक सेन की इस मांग को वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने सकारात्मक बताते हुए कहा कि यह अच्छा विषय है शीघ्र इस संबंध में विचार कर स्वीकृति का प्रस्ताव किया जाए वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने सदन में वैशाली नगर विधायक सेन की इस मांग पर जवाब में जिस तरह सकारात्मक संकेत दिए हैं उसे बहुत जल्द वैशाली नगर विधानसभा की लगभग 3500 को लाभ सुविधा मिलने का रास्ता लगभग साफ हो गया है वैशाली नगर सहित उन्होंने राज्य सरकार से सदन में मांग रखी कि पूरे छत्तीसगढ़ में मितानिनों के लिए अलग विधायक निधि से स्कूटी दिए जाने की स्वीकृति अगर दी जाती है तो मितानिन बहनों के लिए यह बहुत बड़ी खुशी की बात होगीl

YOUR REACTION?

Facebook Conversations