Breaking news : 200 रूपए सस्ता हुआ एलपीजी सिलेंडर
त्वरित खबरे

01 जुलाई 2022

आज 1 जुलाई से पेट्रोलियम कंपनी इंडियन ऑयल ने कई शहरों में सिलेंडर की कीमतों में लगभग 200 रुपये की कटौती की है.अब 19 किलोग्राम के वाणिज्यिक एलपीजी सिलेंडर की कीमत दिल्ली में आज से 198 रुपये घट गई है. देश की राजधानी दिल्ली में अब इस गैस सिलेंडर की कीमत घटकर 2021 रुपये रह गई है, वहीं रायपुर में अब ये सिलेंडर 2226 रुपए में उपभोक्ताओं को मिलेगा. इससे पहले इस सिलेंडर की कीमत 2,219 रुपये थी. इस तरह गैस सिलेंडर की कीमत में पिछले एक महीने में दूसरी बार गिरावट आई है. इससे पहले एक जून को वाणिज्यिक गैस सिलेंडर की कीमत 135 रुपये घटी थी.

घरेलू उपभोक्ताओं को उठाना पड़ रहा खामियाजा

आपको बता दें कि घरेलू एलपीजी सिलेंडर उपभोक्ताओं को ऊंची कीमतों का खामियाजा भुगतना पड़ रहा है. 14.2 किलो का घरेलू सिलेंडर न तो सस्ता हुआ और न ही महंगा हुआ है. यह अभी भी 19 मई के समान ही रेट पर उपलब्ध है. गौरतलब है कि पिछले महीने जून में कॉमर्शियल सिलेंडर की कीमत में 135 रुपये की कमी की गई थी, जबकि मई में घरेलू एलपीजी सिलेंडर के उपभोक्ताओं को दो बार झटका लगा था. घरेलू सिलेंडर के रेट में पहली बार 7 मई को 50 की बढ़ोतरी की गई थी. वहीं, 19 मई को दूसरी बार घरेलू एलपीजी गैस सिलेंडर के दाम में बढ़ोतरी की गई थी.

जानिए कुछ प्रमुख शहरों में 19 किलो एलपीजी के दाम

  • रायपुर-2226
  • दिल्ली- 2021 रुपये
  • चंडीगढ़- 2040
  • लखनऊ- 2130.50
  • आगरा- 2070.50
  • लद्दाख- 2606.50
  • डिब्रूगढ़- 2083.50
  • पटना- 2272
  • अंडमान निकोबार- 2442
  • विशाखापट्टनम- 2087.50

YOUR REACTION?

Facebook Conversations