Big Boss के घर का सफर खत्म होने के बाद Sreejita De का फूंटा गुस्सा, गोरी नगोरी को कहा जहरीली, टीना के लिए कही ये बात
त्वरित खबरे :

 17 अक्टुबर 2022

बिग बॉस में हर दिन बेहद रोमांचक भरा रहता है, कुछ खास करने की इच्छा हमें अलग हटके दिखने पर मजबूर करती है. ये कहना है घर से निकलीं सृजिता डे (Sreejita De) का. शो में एक्ट्रेस सृजिता डे (Sreejita De) का ये सफर खत्म हो चुका है. शो से निकलने के बाद एक्ट्रेस ने घरवालों को लेकर चौंकाने वाली बातें किया हैं. Sreejita ने गोरी नगोरी को जहरीली बताया है.

मीडिया से बातचीत में घरवालों पर बात करते हुए सृजिता डे (Sreejita De) ने गोरी नागोरी, टीना दत्ता की जमकर बुराई की है. गोरी को उन्होंने जहरीली बताया. उन्होंने कहा कि उनका कोई स्टैंडर्ड ही नहीं है. मेरी उनके साथ हेल्दी इकवेशन नहीं रही और मैं ऐसे लोगों के साथ रहना पसंद नहीं करती हूं. उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि गोरी ने मेरे बम में मारा जो मुझे बिलकुल भी अच्छा नहीं लगा. यह बहुत गंदी हरकत है.

सृजिता डे (Sreejita De) ने कहा कि किसी को भी उनके वल्गर हाव भाव नहीं दिखे. मैंने उन्हें गवार नहीं कहा था, बल्कि स्टैंडरलैस कहा था. बता दें गोरी नागोरी और सृजिता डे की पिछले हफ्ते कीचन में भयंकर लड़ाई हुई थी, जहां दोनों ने एक दूसरे पर जमकर कीचड़ उछाला रहे थे, उस वाकिए के बाद ही घर से बेघर होने की प्रक्रिया शुरू हुई थी.

इसी के साथ टीना की भी उन्होंने जमकर खिंचाई की है. उन्होंने कहा कि उतरन की के शूटिंग के दौरान कई बार हमारी अलग तरह से बातें हुई, लेकिन मुझे लगा कि यहां आकर सब ठीक हो सकता है. सारी चीजें शार्ट हो जाए, लेकिन उससे अलग बिग बॉस में भी मुझे उसका रवैया अच्छा नहीं लगा था. शो में दोनों एक दूसरे तक बात भी नहीं करती थी. सभी जानते हैं कि हम दोनों की अच्छी नहीं पटती है.

YOUR REACTION?

Facebook Conversations