राजनांदगांव 24 जून 2022
दिल्ली पब्लिक स्कूल राजनांदगांव की छात्रा एवं भारतीय खेल प्राधिकरण (एस.ए.आई.) राजनांदगांव की बास्केटबाल खिलाडी कु. प्रार्थना साल्वे एवं कु. मोनी अदला का भारतीय बास्केटबाल टीम में चयनित होने पर महापौर श्रीमती हेमा सुदेश देशमुख ने उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं दी है।
महपौर श्रीमती देशमुख ने कहा कि भारतीय खेल प्राधिकरण (एस.ए.आई.) मेें बास्केटबाल खेल में दोनों खिलाड़ी प्रशिक्षण ले रहे है और बास्केटबाल खेल में बेहतर प्रदर्शन कर फीबा एशिया अंडर 16 बास्केटबाल चैम्पीयन शीप के लिये भारतीय बास्केटबाल टीम में चयनित हुये है। भारतीय टीम में चयनित होकर इन्होंने संस्कारधानी राजनांदगांव का नाम छत्तीसगढ़ सहित देश मे रोशन किया है। उन्होंने बताया कि इन छात्राओं का चयन इंदौर में हुये जुनियर नेशनल बास्केटबाल चैम्पीयनशीप में उत्कृष्ठ प्रदर्शन के आधार पर हुआ है। उन्हांेने कहा कि राजनांदगांव का नाम पूर्व से ही खेल जगत में देश में विख्यात रहा है। जिसे बरकरार रखने राजनांदगांव की महिला खिलाडियों ने उत्कृष्ठ प्रदर्शन कर भारतीय टीम में स्थान बना रहे है। उन्होंने कु. प्रार्थना साल्वे एवं कु. मोनी अदला को पुनः बधाई देते हुये विजयी होने की शुभकामनाएं दी है।
Facebook Conversations