छत्तीसगढ़ : छत्तीसगढ़ के रायपुर से प्रयागराज कुंभ जा रही एक लग्जरी बस मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की सीमा पर वेंकटनगर थाना क्षेत्र में सड़क पर खड़े एक ट्रेलर वाहन के पीछे से जा भिड़ी। सुबह लगभग 5 बजे की यह घटना है। इस सड़क हादसे में बस क्लीनर (खलासी) की मौत हो गई है, जबकि 20 से अधिक श्रत्रालु घायल हुए हैं।घायलों में कुछ को स्थानीय वेंकट नगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में तथा 17 घायलों को जिला अस्पताल में उपचार हेतु भेजा गया है। जानकारी अनुसार रायपुर से रात करीब 11 बजे महेंद्र ट्रेवल्स की बस सीजी 19 एफ 0297 प्रयागराज महाकुंभ यात्रियों को बुकिंग करके जा रही थी।जैसे ही बस छत्तीसगढ़ सीमा से 5 मीटर आगे मध्य प्रदेश की सीमा पर मोड़ के बाद प्रवेश कर वेंकट नगर जाने वाले रास्ते की तरफ बढ़ी। इसी दौरान वो कोयले से भरे ट्रेलर से टकरा गई। इससे बस का सामने का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।बस के आगे बैठे क्लीनर संतोष गुप्ता निवासी सुपेला रमन भाटा भिलाई छत्तीसगढ़ की मौत हो गई। बस चालक भी गंभीर रूप से घायल हुआ है। इस दुर्घटना के बाद मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के बीच हाईवे रोड पर दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई।घटनास्थल से 500 मीटर दूर स्थित पुलिस सहायता केंद्र का बल मौके पर पहुंचा और घायलों को अस्पताल एंबुलेंस के माध्यम से उपचार हेतु भेजा। इस घटना में बस में सवार लगभग 80 यात्रियों में से 25 गंभीर रुप से घायल हुए हैं।यात्रियों के अनुसार बस चालक को पेंड्रा और उसके आगे झपकी भी आई थी। तब उसे गाड़ी रोकने के लिए कहा भी गया था। लेकिन वह नहीं माना इसी तरह दूसरी लापरवाही अनूपपुर पुलिस की यह थी कि बीच सड़क में ट्रेलर लगभग एक दो दिन से खड़ा था। जिसे हटाने के प्रयास नहीं किया गया और ना ही वाहन के नजदीक कोई संकेतक या बैरिकेट्स रखे गए।घायलों में रामसिया पिता रामप्रसाद बाहू 60 वर्ष निवासी सुकमा, निर्मला बाई पति राम सियाबाई 50 वर्ष निवासी सुकमा, सुनील पिता बी श्रीनिवास 30 वर्ष निवासी वायजेक विशाखापटनम, बी श्रीनिवास पिता माली वार 52 वर्ष निवासी वापजेक, बम पदमा पति बी श्रीनिवास 50 वर्ष निवासी वायजेक, मोहब पिता स्व रमेश 21 वर्ष निवासी वायजेक,मंगा पति स्व रमेश 55 वर्ष, निवासी वायजेक।शांति पति विजय राठौर 25 वर्ष निवासी पटनमचारा जिला सुकमा, गौरी शंकर पिता उमाशंकर सोनी 23 वर्ष निवासी सुकमा, उमाशंकर पिता सत्यनारायण सोनी 62 वर्ष निवासी सुकमा, आनंद कुमार पिता गुड्डू चंद्रवंशी 22 वर्ष निवासी भवनाथपुर जिला गढ़वा झारखंड, कन्हैया कोरी पिता जोगी कोरी 55 वर्ष निवासी चिन्हलनार जिला सुकमा, राजेश्वरी पति कन्हैया कोरी 50 वर्ष निवासी चिन्हलनार।शुकला पति ओलम वेंकटेश्वर राव 55 वर्ष निवासी कोन्टा जिला सुकमा,एस की रमना पिता नारासिम्हलो 39 वर्ष निवासी पाला कोन्टा पार्वती पुरम, नितेश पिता सूर्यप्रकाश निवासी वेली हॉस्पिटल प्रयागराज, कला वती पति उमाशंकर सोनी 53 वर्ष निवासी पटनमपारा सुकमा शामिल हैं।

त्वरित ख़बरें - सत्यभामा दुर्गा रिपोर्टिंग


Facebook Conversations