28 जून 2022
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल मंगलवार को कोरिया जिले में रहेंगे। यह उनके विधानसभा क्षेत्रों के दौरे का हिस्सा होगा। कोरिया प्रवास के पहले दिन मुख्यमंत्री भरतपुर सोनहत विधानसभा क्षेत्र के बहरासी, रामगढ़ और रजौली में चौपाल लगाकर लोगों से भेंट-मुलाकात करेंगे। जिला मुख्यालय बैकुंठपुर में रात्रि विश्राम करेंगे।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का हेलीकॉप्टर मंगलवार 12 बजे रायपुर पुलिस ग्राउंड हेलीपैड से कोरिया के बहरासी गांव के लिए रवाना हुआ। भरतपुर-सोनहत विधानसभा का यह गांव भरतपुर विकासखंड में आता है। रायपुर में पत्रकारों से चर्चा में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा, सरगुजा संभाग में सरगुजा, बलरामपुर, सूरजपुर और जशपुर जिला कंपलीट हो गया है। अब कोरिया जिला ही बचा है। वहां जा रहा हूं। इस बीच एक दिन के लिए रायपुर आना है क्योंकि रथयात्रा है। एक जुलाई को राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार यशवंत सिन्हा भी आएंगे। उनकी विधायकाें के साथ मुलाकात होनी है। तीन जुलाई को फिर से कोरिया जिले की एक विधानसभा सीट और गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही को कंपलीट करेंगे। मुख्यमंत्री ने कहा, इस भेंट-मुलाकात कार्यक्रम में बहुत सी योजनाओं की लोगों को जानकारी मिल रही है। वहीं जनता की परेशानी है उसके बारे में भी हम लोग निर्णय लेते हैं।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल चार मई से प्रदेश भर में विधानसभा क्षेत्रों में जाकर लोगों की समस्या और सुझाव सुन रहे हैं।
मुख्यमंत्री यहां भेंट-मुलाकात के बाद दोपहर बाद 2 बजे के बाद विकासखंड सोनहत के ग्राम रामगढ़ पहुंचेंगे। वे रामगढ़ में भेंट-मुलाकात के पश्चात हेलीकॉप्टर से ही 4.15 बजे विकासखंड सोनहत के ही ग्राम रजौली पहुंचेंगे। रजौली में भेंट-मुलाकात पश्चात शाम 5.40 बजे हेलीकॉप्टर से बैकुंठपुर पहुंचेंगे। वे इंदिरा पार्क में शाम 6 बजे दिवंगत पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की प्रतिमा का अनावरण करेंगे और 7.30 बजे से विभिन्न प्रतिनिधि मंडलों से भेंट करेंगे। मुख्यमंत्री बघेल 28 जून को रात्रि विश्राम बैकुंठपुर में ही करेंगे।
एक दिन पहले जशपुर से लौटे हैं
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सोमवार को ही जशपुर जिले के दो दिनी प्रवास से वापस लौटे थे। वे शनिवार को कुनकुरी विधानसभा में रहे। रविवार को उन्होंने जशपुर के गांवों का दौरा किया। योजनाओं और कार्यक्रमों की समीक्षा की। वहीं विभिन्न विकास कार्यों का लाेकार्पण-भूमिपूजन के साथ नई घोषणाएं भी की। सोमवार को कांग्रेस के सत्याग्रह में शामिल होने के लिए वे पाटन लौटे |
अब तक 22 विधानसभा में जा चुके
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रदेश भर के दौरे की शुरुआत 4 मई से की है। इसमें अब तक वे 11 जिलों में 22 विधानसभा क्षेत्रों में जा चुके हैं। इनमें सरगुजा संभाग की सामरी, रामानुजगंज, प्रतापपुर, भटगांव, प्रेमनगर, लुंड्रा, सीतापुर, पत्थलगांव, कुनकुरी और जशपुर विधानसभा शामिल है। वहीं बस्तर संभाग की कोंटा, बीजापुर, नारायणपुर, दंतेवाडा, चित्रकूट, जगदलपुर, बस्तर, कोंडागांव, केशकाल, भानुप्रतापपुर, अंतागढ़ और कांकेर विधानसभा क्षेत्रों का दौरा भी हो चुका है।

Facebook Conversations