बारिश अलर्ट  : राज्य में झमाझम बारिश होने की आशंका
त्वरित खबरे - मार्केटिंग रिपोर्टिंग प्रेम साहू

राजनांदगांव 2 जुलाई 2022

राज्य में दस्तक दे चुका मानसून उफान पर है। मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी कर कहा, अगले 24 घंटे में प्रदेश के कई हिस्सों में भारी बारिश होने की संभावना है। साथ ही अगले 24 घंटे यानि 3 जुलाई की सुबह तक मौसम में सामान्य परिवर्तन देखने को मिल सकता है और झमाझम बारिश के भी आसार हैं।


Image

मौसम विभाग ने प्रदेश के 6 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी देते हुए आगाह किया है। और 12 जिलों में गरज-चमक के साथ बिजली गिरने की आशंका जताई है। आपको बता दें, बीते 24 घंटे में शहडोल, ग्वालियर, उज्जैन, रीवा, जबलपुर, सागर, भोपाल, नर्मदापुरम, चंबल संभाग के कुछ स्थानों पर तथा इंदौर संभाग के जिलों में कहीं-कहीं वर्षा दर्ज की गई। बारिश के आंकड़ों की बात की जाए तो चेन और में भोपाल सिटी, कोलारस, पचोर में 7 सेंटीमीटर बारिश दर्ज की गई।

अगले 2 दिनों में मौसम में होगा सामान्य परिवर्तन
मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश के कई हिस्सों में भीषण बारिश होने के आसार हैं, तो कई जिलों  मौसम असमान्य रहेगा,  हल्की बूंदाबादी के साथ हवा चलने के आसार जताए जा रहे हैं।

इन जिलों में होगी भारी बारिश

राज्ट के रीवा, शहडोल, कटनी, छिंदवाड़ा, सिवनी, सागर और छतरपुर जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग ने इन जिलों में भारी बारिश की चेतावनी देते हुए आगाह किया है।

इन स्थलों में गिर सकती है बिजली

 भोपाल समेत नर्मदापुरम, चंबल, रीवा, शहडोल, डिंडोरी, जबलपुर, बालाघाट, नरसिंहपुर, देवास, खंडवा, शाजापुर और गुना जिलों में बज्र पात की स्थिति बन सकती है। ऐसे में आईएमड़ी ने लोगों को चेतावनी देते हुए सतर्क रहने को आगाह किया है।

YOUR REACTION?

Facebook Conversations