भिलाई। जामा मस्जिद दुर्ग में इमाम रहे हजरत मौलाना सैयद मोहम्मद अफजलुद्दीन हैदर (र.अ.) का उर्स मुबारक ईदुल फित्र के तीसरे दिन भिलाई कैंप-1 के कब्रिस्तान हैदरगंज में मनाया जाएगा। माहे रमजान के ठीक बाद होने वाले इस उर्स को लेकर तैयारियां शुरू हो गई है। हजरत अफजलुद्दीन हैदर के बेटे और जामा मस्जिद सेक्टर-6 के साबिक इमाम हाफिज मौलाना अजमलुद्दीन हैदर ने बताया कि इस मौके पर सुबह फजर की नमाज के बाद से कुरआन ख्वानी का सिलसिला शुरू होगा। इसके बाद सुबह 9 बजे से नात व मनकबत पेश की जाएगी। सैयद हैदर (र.अ.) की दीनी खिदमत पर छत्तीसगढ़ व बाहर से आए उलेमा अपनी तकरीर में रोशनी डालेंगे। तकरीर के बाद सुबह 10 बजे कुल की फातिहा व चादरपोशी होगी और इसके बाद लंगर तकसीम किया जाएगा। हाफिज अजमलुद्दीन हैदर ने कहा कि यह उर्स न सिर्फ  उनके वालिद का है बल्कि इस कब्रिस्तान में दफन तमाम लोगों का भी है। इसलिए ज्यादा से ज्यादा तादाद में उर्स में शामिल होकर सभी मरहूमों के हक में दुआएं करें और सवाब हासिल करें। उर्स में छत्तीसगढ़ के विभिन्न शहरों के अलावा विभिन्न राज्यों से भी अकीदतमंद शामिल होंगे।
 
त्वरित खबरे - दीपमाला शेट्टी रिपोर्टिंग
             
            
           
 
                                           
                    
                    






 
            
            
             
                             
                             
                             
                             
                             
                             
                             
                             
                             
                            
Facebook Conversations