अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा बच्चों को योगाभ्यास कराया गया I
त्वरित खबरें - आभा किंडो रिपोर्टिंग

सूरजपुर, 19 जून 2025, अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस (21 जून 2025) के अवसर पर जिले में 15 से 21 जून तक योग सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है। इस श्रृंखला में जिले के विभिन्न स्थलों पर योग अभ्यास कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।

आज रंगमंच सूरजपुर में आयोजित सामूहिक योग अभ्यास कार्यक्रम में कलेक्टर एस. जयवर्धन ने भी सहभागिता करते हुए योगाभ्यास किया। वहीं, महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा जिले की विभिन्न परियोजनाओं और सेक्टरों में आंगनबाड़ी केंद्रों के बच्चों के लिए विशेष योग अभ्यास सत्र आयोजित किए गए।

ImageImage

परियोजना सिलफिली के अंतर्गत सेक्टर करवा में आंगनबाड़ी केंद्रों के बच्चों को सरल योगासन सिखाए गए। इसी तरह, परियोजना प्रतापपुर के सेक्टर धरमपुर, मानी एवं सोनगरा में भी बच्चों को योग के महत्व की जानकारी देते हुए योगाभ्यास कराया गया।

रामानुजनगर क्षेत्र के आंगनबाड़ी केंद्रों में भी बच्चों को योग सत्रों के माध्यम से स्वस्थ जीवनशैली अपनाने हेतु प्रेरित किया गया। इन सत्रों में बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और विभिन्न योगासनों की विधियों से परिचित हुए।

इस आयोजन का प्रमुख उद्देश्य बच्चों में योग के प्रति रुचि विकसित करना, स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाना तथा उनके मानसिक एवं शारीरिक विकास को प्रोत्साहित करना रहा। उल्लेखनीय है कि जिलेभर में योग सप्ताह के माध्यम से योग को जन-जन तक पहुंचाने और स्वास्थ्य के प्रति सकारात्मक वातावरण निर्मित करने का प्रयास किया जा रहा है।

YOUR REACTION?

Facebook Conversations