अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर इण्डोर स्टेडियम बालोद में किया जाएगा जिला स्तरीय योगाभ्यास कार्यक्रम का आयोजन...
त्वरित खबरें- नागेशवरी वर्मा दुर्ग रिपोर्टिंग

विधायक ललित चन्द्राकर होंगे कार्यक्रम के मुख्य अतिथि :-

बालोद :-अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर जिला स्तरीय योगाभ्यास कार्यक्रम का आयोजन 21 जून को सुबह 07 बजे गंजपारा स्थित इण्डोर स्टेडियम बालोद में किया जाएगा। समाज कल्याण विभाग के उप संचालक अजय गेडाम ने बताया कि 21 जून 2025 को ग्यारहवें अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के लिए ’योगः एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य’ की थीम निर्धारित की गई है। राज्य शासन द्वारा जिला मुख्यालय बालोद के इण्डोर स्टेडियम में आयोजित होने वाली जिला स्तरीय अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम के लिए दुर्ग ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के विधायक  ललित चन्द्राकर को मुख्य अतिथि नामांकित किया गया है। कलेक्टर  दिव्या उमेश मिश्रा के निर्देशानुसार जिला मुख्यालय बालोद के इण्डोर स्टेडियम में आयोजित सामूहिक योगाभ्यास कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु सभी तैयारियां सुनिश्चित की जा रही है। इण्डोर स्टेडियम बालोद में आयोजित सामूहिक योगाभ्यास कार्यक्रम के अवसर पर मुख्य अतिथि विधायक  ललित चन्द्राकर सहित जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक, कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक के अलावा सभी अधिकारी-कर्मचारी, छात्र-छात्राओं, विभिन्न संस्थाओं एवं संगठनों के प्रतिनिधि सहित समाज के सभी वर्गों के लोगोें के द्वारा एक साथ सामूहिक योगाभ्यास किया जाएगा इसके साथ ही कलेक्टर  दिव्या उमेश मिश्रा ने जिले के सभी ग्राम पंचायत एवं नगरीय निकायों में होने वाले योग कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन हेतु जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारियों को आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु निर्देश जारी किया है। समाज कल्याण विभाग के उप संचालक ने बताया कि व्यक्तिगत रूप से योग करने वाले प्रत्येक शासकीय, निजी एवं अन्य आयोजक संस्थाओं एवं व्यक्तियों को आयुष विभाग के पोर्टल https://yoga.ayush.gov.in/ पर पंजीयन कराना आवश्यक होगा। उन्हें इस पोर्टल पर योगाभ्यास से संबंधित छायाचित्र भी अपलोड करना आवश्यक है।

YOUR REACTION?

Facebook Conversations