अन्तर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025  पर सहकारी समितियों की गतिविधियों के लिए कलेण्डर जारी...
त्वरित ख़बरें -सत्यभामा दुर्गा रिपोर्टिंग

 राजनांदगांव | सहकारिता विभाग राजनांदगांव द्वारा जिला सहकारी केंद्रीय बैंक, मतस्य विभाग, हथकरघा विभाग, पंचायत विभाग, वनोपाज यूनियन राजनांदगाव/खैरागढ़, राष्ट्रीय सहकारी विकास निगम, राष्ट्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक एवं कृषि विभाग से समन्वय स्थापित करते हुए अन्तर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 अंतर्गत जिला राजनांदगांव, खैरागढ-छुईखदान-गंडई एवं मोहला-मानपुर-अं. चौकी में संचालित विभिन्न सहकारी समितियों के लिए वर्ष के दौरान गतिविधियों के आयोजन को दृष्टिगत रखते हुए विभागीय अधिकारियों की उपस्थिति में 132 प्राथमिक कृषि साख सहकारी समितियों के प्रबंधको की बैठक जिला कार्यालय के सभाकक्ष में आहूत की गई जिसमें केंद्र एवं राज्य शासन के निर्देशानुसार वर्ष 2025 को अन्तर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष के रूप मनाये जाने की जानकारी दी गई| उप आयुक्त सहकारिता राजनांदगांव द्वारा जिला सहकारी केंद्रीय बैंक, मतस्य विभाग, हथकरघा विभाग, पंचायत विभाग, वनोपाज यूनियन राजनांदगाव/खैरागढ़, राष्ट्रीय सहकारी विकास निगम, राष्ट्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक एवं कृषि विभाग से समन्वय स्थापित कर सहकारी समितियों के लिए विभिन्न गतिविधियों के आयोजन हेतु वार्षिक कैलेन्डर जारी किया गया जिसके अनुरूप समितियों में गतिविधियों का आयोजन कैलेण्डर में निर्धारित तिथि एवं विषय अनुसार संपन्न करने के निर्देश दिए| अन्तर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 के दौरान आयोजित होने वाली प्रमुख गतिविधियां :- सहकारिता का परिचय एवं समिति पंजीयन की जानकारी, पैक्स के मॉडल बायलाज का वाचन, पैक्स का पुनर्गठन की चर्चा, सहकारी बैंकों के लिए साइबर सुरक्षा पर कार्यशाला, किसान क्रेडिट कार्ड वितरण, नवीन पंजीकृत समितियों को प्रमाण पत्र वितरण, सहकारी समिति के सदस्यों को प्रशिक्षण, कृषि विभाग की योजनाओं की जानकारी, पैक्स में नवीन सदस्य बनाये जाने की गतिविधि, पैक्स कंप्यूटराईजेशन पर अपेक्स बैंक द्वारा कार्यशाला, माईक्रो एटीएम से संव्यवहार बढ़ाने के लिए जागरूकता कार्यक्रम, वन विभाग की योजनाओं की जानकारी, बुनकर समितियों को प्रशिक्षण एवं योजनाओं की जानकारी, समिति कर्मचारियों को लेखा एवं लेखांकन की प्रशिक्षण उपलब्ध कराना, ग्राम सभाओं में सहकारिता की जानकारी देना, सहकारी समितियों के सदस्यों के निर्वाचन की जानकारी देना, समिति स्तर पर कृषि आदान प्रदाय करने हेतु शिविर लगाना, फसल चक्र परिवर्तन के संबंध में कृषकों को जानकारी देना, जिला स्तरीय सहकारी संगोष्ठी का आयोजन, कृषि दीदी के माध्यम से ड्रोन का प्रदर्शन एवं तरल यूरिया, डी.ए.पी. तथा जैविक उर्वरकों के प्रयोग के लिए कार्यशाला का आयोजन, मत्स्य विभाग की योजनाओं एवं तालाब आबंटन प्रक्रिया की जानकारी उपलब्ध कराना, बैंक शाखाओं में वित्तीय साक्षरता हेतु जागरूकता कैम्प का आयोजन, हायर सेकेण्डरी स्कूलों में सहकारिता पर निबंध एवं सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन, 05 जुलाई अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता दिवस के अवसर पर क्षेत्र के ग्राम पंचायतों में कार्यक्रम आयोजन, सहकारी आंदोलन के इतिहास  पर संगोष्ठी का आयोजन, विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर वनोपज समितियों द्वारा संगोष्ठी आयोजन, हरितालिका तीज पर सफल महिला सहकारी समितियों के सदस्य का सम्मान, प्रत्येक सहकारी समितियों में स्वच्छता पखवाड़े का आयोजन, समितियों में वार्षिक आमसभा का आयोजन, सहकारी शक्कर कारखाना भ्रमण, फसल विविधिकरण एवं धान के बदले कम पानी वाले फसल के उत्पादन के लिए कार्यशाला, सहकारी समितियों के प्रत्येक सदस्य का खाता जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक में खोलने हेतु कार्यशाला, राज्य स्थापना दिवस पर सहकारिता सबंधी प्रदर्शनी का आयोजन, कृषक सदस्यों को रबी ऋण वितरण के लिए शिविर का आयोजन, धान उपार्जन केन्द्रों में वित्तीय साक्षरता कार्यक्रम का आयोजन, सदस्य कृषकों का KYC अपडेशन पखवाड़ा का आयोजन, राज्य एवं जिला स्तर पर सहकारिता के क्षेत्र में बेहतर कार्य करने वाले पैक्स, शाखा, जिला सहकारी केंद्रीय बैंक तथा जिला अधिकारियों का सम्मान जैसे गतिविधियों आयोजित होंगे| बैठक में एग्रीस्टैक पोर्टल पर किसानों के पंजीयन प्रक्रिया की जानकारी देते हुए प्रत्येक समिति के सदस्य किसानों का पंजीयन शीघ्र पूर्ण किये जाने के निर्देश दिए साथ ही चयनित पैक्स समितियों को रबी फसल जैसे अरहर, मसूर आदि उपज को समर्थन मूल्य पर खरीदी एवं परिदान की तैयारी हेतु संबंधित विभाग से संपर्क स्थापित किये जाने के निर्देश दिए| केंद्र शासन की योजना अंतर्गत पैक्स समितियों को मॉडल पैक्स के रूप में विकसित किये की जानकारी देते हुए समिति के उद्देश्यों को प्राप्त करने में समिति प्रबंधकों की जिम्मेदारी को महत्वपूर्ण बताया| 

YOUR REACTION?

Facebook Conversations