अंतर्राष्ट्रीय नशा मुक्ति दिवस के अवसर पर शपथ एवं जागरूकता कार्यक्रम
त्त्वरित ख़बरें निरुपमा शर्मा रिपोर्टिंग

तिलैरवर:-शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय तिलईरवार में अंतरराष्ट्रीय नशा मुक्ति दिवस के अवसर पर प्राचार्य महोदय ए के यदु सर के मार्गदर्शन में एवं कार्यक्रम प्रभारी थंगेश्वर कुमार साहू व्याख्याता द्वारा संचालित किया गया । इस कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं को शराब ,अफीम , गांजा ,बीड़ी ,सिगरेट एवं ड्रग्स आदि के दुष्प्रभाव एवं दुष्परिणाम के प्रति जागरूक किया गया और जागरूकता अभियान चलाया गया । यह भी बताया गया कि नशा आज नाश का कारण बन गया है। आज गांव हो या शहर हो छोटे-छोटे युवा वर्ग भी नशीले पदार्थों के सेवन से इस दलदल में फंसते चले जा रहे हैं । छात्र-छात्राओं को स्वयं तथा परिवार और आसपास के लोगों को नशे से दूर रहने के लिए आह्वान भी किया गया । आज नशे से दूर रहने की सबसे बड़ी जिम्मेदारी स्वयं को करना है । अंत में सभी विद्यार्थियों को प्रतिज्ञा शपथ दिलवाया गया और इसके लिए जागरूकता अभियान अपने गांव अपने आसपास चलाने हेतु प्रेरित किया गया । इस जागरूकता कार्यक्रम में प्राचार्य महोदय अशीम कुमार यदु, श्रीमती अनुराधा ढोक, श्रीमती रेखा मुरकुटे, श्रीमती सरोज भुवार्य, थंगेश्वर कुमार साहू ,राजेश कुमार नेताम ,जितेंद्र कुमार कश्यप ,नोहर दास लीलहारे , पालक राम वर्मा, आदि सभी की उपस्थिति रही । कार्यक्रम का संचालन थंगेश्वर कुमार साहू व्याख्याता के द्वारा किया गया ।

YOUR REACTION?

Facebook Conversations