बेमेतरा - आगामी 8 मार्च को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के भव्य आयोजन को लेकर आज जिला पंचायत सभाकक्ष में स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) की प्रबंधन समिति की बैठक आयोजित हुई। बैठक की कलेक्टर की अध्यक्षता में आयोजित थी। जबकि मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत टेकचंद्र अग्रवाल ने आयोजन की रूपरेखा पर संबंधित अधिकारियों से विस्तृत चर्चा की।बैठक में महिला सशक्तिकरण, स्वच्छता जागरूकता और अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर कार्यक्रम आयोजित करने पर सहमति बनी। 8 मार्च को जिला स्तरीय ’अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के कार्यक्रम मे विविध गतिविधियों के साथ साथ महिला सम्मान समारोह का आयोजन भी किया जाएगा। कार्यक्रम बेमेतरा स्थित टाउन हाल में किया जाना है। जिसमें विभिन्न विभागों,महिला बाल विकास विभाग के उत्कृष्ट कार्य करने वाली एक महिला अधिकारी/ कर्मचारी उत्कृष्ट कार्य करने वाली और इसके अतिरिक्त नगरीय निकाय एवं ग्राम पंचायत स्तर पर महिला स्वच्छग्राही समूह एवं प्रेरक, सफाई कर्मचारी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका,मितानिन को भी सम्मानित किया जाएगा है।’जिला शिक्षा अधिकारी कमल कपूर बंजारे, कार्यपालन अभियंता जल संसाधन विभाग चंद्रशेखर शिवहरे, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास चंद्रवेश सिंह सिसोदिया, उप संचालक कृषि मोरध्वज डडसेना एवं उप संचालक समाज कल्याण बरखा कासू सहित अन्य अधिकारी बैठक में उपस्थित रहे।’अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर विभिन्न कार्यक्रमों के आयोजन का प्रस्ताव रखा गया, जिसमें स्वच्छता अभियान, महिलाओं के लिए जागरूकता सत्र, सम्मान समारोह और प्रेरणादायक वक्तव्य शामिल हैं। इस बैठक में समस्त विभागों की सहभागिता से एक प्रभावी एवं जागरूकता पर केंद्रित कार्यक्रम आयोजित करने पर जोर दिया गया, जिससे समाज में महिलाओं की भूमिका को और सशक्त किया जा सके।

त्वरित ख़बरें - सत्यभामा दुर्गा रिपोर्टिंग


Facebook Conversations