आरोन गोलीकांड में शहीद पुलिसकर्मियों के परिजनों को मिलेगी एक-एक करोड़ की अनुग्रह सहायता, उज्जैन और बुधनी में चिकित्सा महाविद्यालय की स्वीकृति
त्वरित खबरे:

28 जून 2022

भोपाल। गुना के आरोन गोलीकांड में शहीद पुलिसकर्मियों के परिजनों को एक-एक करोड़ की अनुग्रह सहायता मिलेगी। वहीं उज्जैन और बुधनी में चिकित्सा महाविद्यालय खुलेंगे। मंगलवार को हुए शिवराज कैबिनेट की बैठक में ये फैसला लिया गया।

कैबिनेट के फैसले की जानकारी देते हुए गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि उज्जैन और बुधनी में चिकित्सा महाविद्यालय खुलेंगे। वहीं 23 नए विकासखंडों ITI में खोले जाएंगे। जबलपुर में छिता खुदरी मध्यम सिंचाई परियोजना स्वीकृत की दी गई है। वहीं रूरल टेक्नोलॉजी पार्क मुरैना में नवीन पदों की स्वीकृति भी दी गई है। राजधानी भोपाल में नेशनल फॉरेंसिक यूनिवर्सिटी खेलने के लिए जमीन की स्वीकृति दी गई। मध्यप्रदेश में राज्य सांख्यिकी आयोग गठन के गठन की भी स्वीकृति दी गई। गुना के आरोन हत्याकांड में शहीद हुए पुलिस के जवानों को एक-एक करोड रुपए के अनुग्रह सहायता दने का निर्णय लिया गया।

बैठकम में मुख्यमंत्री स्वेच्छानुदान राशि बढ़ाने के का भी निर्णय लिया गया। मुख्यमंत्री स्वेच्छानुदान राशि 150 करोड़ से बढ़ाकर 200 करोड़ करने की स्वीकृति दी गई है। विधायक स्वेच्छानुदान राशि भी 15 लाख से बढ़कर 50 लाख की गई है। इसके अलावा तेंदूपत्ता श्रमिकों के पारिश्रमिक को भी बढ़ाने का फैसला लिया गया है। दूपत्ता श्रमिकों को 2500 की जगह अब 3000 रुपए करने का निर्णय लिया गया है।

YOUR REACTION?

Facebook Conversations