आलिया भट्ट और रणबीर कपूर ने 6 नवंबर, 2022 को अपनी बेटी राहा कपूर को जन्म (Raha Kapoor Birthday) दिया. एक महीने से ज्यादा हो गया है और फैंस ने अब तक रणबीर और आलिया की बेटी (Ranbir Alia Daughter) की एक भी झलक नहीं देखी है. वैसे तो इस स्टार कपल ने अपनी बेटी की कोई फोटो (Raha Kapoor Photo) अब तक शेयर नहीं की है लेकिन इन फैमिली क्रिसमस सेलिब्रेशन में फैंस को 'राहा' नजर आईं और उनकी एक्साइटमेंट का कोई ठिकाना नहीं था. आलिया द्वारा शेयर की गई फोटो में छिपी राहा को क्या आप ढूंढ पाए?
Alia-Ranbir के क्रिसमस सेलिब्रेशन में फैंस को दिखीं 'Raha'!
आपको बता दें कि क्रिसमस सेलिब्रेशन की फोटोज आलिया भट्ट (Alia Bhatt Christmas Celebration Photos) ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर खुद शेयर की हैं. इन फोटोज में आलिया और रणबीर अपने-अपने परिवार और अयान मुखर्जी के साथ क्रिसमस मना रही हैं. इनमें से एक फोटो में आलिया और उनके परिवार के पीछे क्रिसमस ट्री नजर आ रहा है. इसी ट्री पर ही फैंस को राहा नजर आईं. दरअसल राहा का चेहरा नहीं, फैंस को क्रिसमस ट्री पर 'राहा' के नाम का एक क्रिसमस बॉल डेकोरेशन आइटम नजर आया.
Alia ने शेयर की कई तस्वीरें
आलिया ने इंस्टाग्राम पर कई सारी फोटोज शेयर की हैं जिनमें एक्ट्रेस ने अपने परिवार के साथ, शादी के बाद अपना पहला क्रिसमस सेलिब्रेट किया है. आलिया ने रणबीर के साथ कपूर खानदान का एन्यूअल क्रिसमस लंच भी अटेन्ड किया और उसकी फैमिली फोटो भी शेयर की. क्रिसमस सेलिब्रेशन की जिस फोटो को सबसे ज्यादा पसंद किया जा रहा है, वो है आलिया और रणबीर की रोमांटिक फोटो जिसमें रणबीर आलिया को गाल पर किस कर रहे हैं.
Facebook Conversations