आज दिनांक 5. 7.2025 को अंतर्राष्ट्रीय मानव अधिकार रक्षक प्रदेश इकाई वह राजनंदगांव ब्लॉक इकाई के द्वारा
ब्लॉक अध्यक्ष अनिल करोलें ने अंतर्राष्ट्रीय मानव अधिकार रक्षक छत्तीसगढ़ अध्यक्ष रॉकी रेनॉल्ड एंथोनी की अध्यक्षता में अनिल करोले ब्लॉक अध्यक्ष राजनांदगांव प्रदेश प्रवक्ता नितिन बारस्कर एवं प्रदेश लीगल एडवाइजर नवनीत कुमार बारस्कर प्रदेश उपाध्यक्ष लोकेश देवांगन डोंगरगढ़ ब्लॉक अध्यक्ष हेमंत वाल्दे जिला सदस्य गेंदालाल कुर्रे , इंद्र कुमार धनकर एवं ग्राम लिटिया के निवासियों के साथ मिलकर वृक्षारोपण किया गया
Facebook Conversations