आईएचआरसी के जिला अध्यक्ष बने इमानवेल सिंह
त्वरित ख़बरें - रिपोर्टिंग मुज्जम्मिल खान ब्यूरो चीफ राजनांदगांव

राजनांदगांव। अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के जनरल सेके्रटरी एनुयल हुसैन की अनुशंसा पर राजनंादगांव के बसंतपुर निवासी इमानवेल सिंह को अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के जिला अध्यक्ष मनोनीत किया गया है। सिंह इससे पहले भी अनेक संस्थाओं से जुड़े कर समाजसेवा में अग्रणी रहे है। 

 सिंह के मनोनयन पर जॉन वेसली, अजय कुमार यादव, मुकेश, भोला यादव, अरूण शर्मा अधिवक्ता, सुभाष मौर्य अधिवक्ता, मन्नू लाल सोनी, दिलीप जैन अधिवक्ता, विपीन साहू अधिवक्ता, ज्ञानी सिन्हा अधिवक्ता (भुरी मैडम), दामोदर साहू सहित वेसलियन चर्च के सभी पॉस्टरों सहित अन्य ईष्ट मित्रों ने बधाई दी है।

YOUR REACTION?

Facebook Conversations