1 नवंबर को सरकारी कार्यालयों और संस्थानों में अवकाश रहेगा, छुट्‌टी से दो दिन पहले हुआ आदेश
त्वरित खबरे

छत्तीसगढ़ सरकार ने राज्य स्थापना दिवस पर सरकारी छुट्‌टी का आदेश जारी कर दिया है। इसको लेकर सरकारी कर्मचारियों में असमंजस की स्थिति पैदा हो गई थी। शनिवार को आदेश जारी कर कह दिया गया है कि एक नवंबर को अवकाश रहेगा।

सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से संयुक्त सचिव संजय अग्रवाल ने यह आदेश जारी किया है। इसके मुताबिक राज्य स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में एक नवंबर यानी सोमवार को छत्तीसगढ़ के सभी सरकारी कार्यालयों और संस्थानों के लिए स्थानीय अवकाश रहेगा। इस आदेश को लेकर शनिवार दोपहर तक असमंजस की स्थिति थी।

सरकार हर जिले में राज्योत्सव का आयोजन कर रही है। मुख्य समारोह रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में होना है। कर्मचारियों को इस दिन के अवकाश को लेकर कोई सूचना नहीं थी। सामान्य प्रशासन विभाग शुक्रवार रात तक किसी निर्देश के अभाव में अवकाश की जानकारी देने में असमर्थता जता रहा था। शनिवार को अवकाश का आदेश जारी होने के बाद स्थिति साफ हो गई है।

YOUR REACTION?

Facebook Conversations