16 नवम्बर 2022
राजनांदगांव। जिला भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा के जिलाध्यक्ष व पार्षद दल के प्रवक्ता शिव वर्मा ने बताया कि प्रदेश सरकार के मुखिया के द्वारा पत्रकार वार्ता में पूछे गए सवाल में बीएनसी मिल कब चालू होगा। जिसके जवाब में सरकार के मुखिया भूपेश बघेल के द्वारा जो बातें कही गई वह राजनांदगांव के जनता के साथ धोखा है। प्रदेश सरकार 4 वर्षों में राजनांदगांव को पलट कर नहीं देखा। बल्कि राजनांदगांव से कई विभाग के ऑफिस यहां से दूसरे जगह पर स्थानांतरित कर दिया गया। प्रदेश सरकार राजनांदगांव से बदलापुर की राजनीति कर रहे हैं राजनांदगांव पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह का क्षेत्र है। इसलिए जानबूझकर राजनांदगांव के साथ सौतेला व्यवहार कर रहे हैं।
वर्मा ने आगे बताया कि प्रदेश के मुखिया चुनाव देखकर फिर वोट लेने के लिए बीएनसी मिल की जगह जूट मिल लगाने की बात कर रहे हैं। जो जनता के साथ धोखा है। प्रदेश में बैठे सरकार से उम्मीद कर पाना बेमानी होगी चुनाव के पहले गंगाजल को लेकर जनता के बीच लोक लुभावना घोषणा पत्र लाकर जनता से वोट लेकर सरकार बनाने के बाद अपनी घोषणापत्र भूल गए नौजवानों को ना रोजगार मिला और ना बेरोजगारी भत्ता शराबबंदी सपना साबित हो रहे हैं। अब सरकार के द्वारा वोट देने के लिए एक नया फंडा बीएनसी मिल के जगह पर जूट मिल लगाया जाएगा। अब तो प्रदेश की जनता कांग्रेस को वोट देने के पहले हजार बार सोचेगा। प्रदेश में कांग्रेस सरकार आने के बाद राजनांदगांव को विकास के नाम से सूखा रखा तथा पूर्व में चलने वाले सभी विकास कार्य ठप पड़े हुए हैं।