आरोपी व्दारा पल्सर मोटर सायकल में लगाया गया था आग...
नेवई भाठा : दिनांक 19.10.2025 को रात्रि लगभग 12.00 बजे नेवई भाठा नर्सरी के अंदर जुआ खेलने की सूचना पर थाना नेवई के कर्मचारी अपनी-अपनी मोटर सायकल में नेवई भाठा पहुंचे और रोड के किनारे अपनी मोटर सायकल खड़ी कर नर्सरी के अंदर जुआ रेड की कार्यवाही कर जुआड़ियों को पकड़ा गया ।उक्त कार्यवाही के उपरांत अपनी मोटर सायकल के पास आ रहे थे तो उसमें से एक पल्सर मोटर सायकल में आग लगी हुई थी, आसपास के लोगों के सहयोग से पानी डालकर मोटर सायकल की आग को बुझाया गया । मोटर सायकल आरक्षक भूमिन्द्र वर्मा व्दारा अपनी होना बताया गया। किसी अज्ञात आरोपी व्दारा नुकसान पहुंचाने के उद्देश्य से मोटर सायकल में आग लगाया जाना पाए जाने पर रिपोर्ट पर थाना नेवई में अप.क. 330/2025, थारा 324 (4), 326 (च) बीएनएस अज्ञात आरोपी के विरूद्ध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।प्रकरण की विवेचना एवं अज्ञात आरोपी की पतासाजी के दौरान मुखबीर की सूचना पर दुलेश्वर ठाकुर उर्फ गोल्टू को पकड़कर पूछताछ करने पर मोटर सायकल में आग लगाना स्वीकार किया ।
प्रकरण में आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया है।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी नेवई उनि कमल सिंह सेंगर, प्र.आर. 1557, आर. 1595 शाहबाज खान, 1603 रवि बिसाई का योगदान उल्लेखनीय रहा ।
गिरफ्तार आरोपी :
दुलेश्वर ठाकुर उर्फ गोल्टू
35 वर्ष, नेवई भाठा, उड़िया पारा,
नेवई|