राजनांदगांव : घुमका ग्राम हरडुवा में भारत का प्रसिद्ध धर्म प्रचारक रामलीला मंडल काशी उत्तरप्रदेश की प्रस्तुती का आयोजन किया जा रहा है, गांव के रोहित वर्मा, तोषण सिन्हा ने बताया कि काशी उत्तरप्रदेश की प्रस्तुती रामलीला का मंचन ६ दिन तक चलने वाली प्रस्तुती प्रभु राम के लीला का वर्णन बहुत ही सुंदर ढंग से किया जा रहा है, एवं भगवान राम और उसके जीवन को अपने मानव जीवन में कैसे कृताध्र करने की सीख मिलती है । रोज रात ८ बजे से १० बजे तक चलने वाली प्रस्तुत को देखने के लिए समस्त ग्रामवासियों से अपील कर मानव जीवन को कृताध्र करने की अपील की है।