: कार्यालय छत्तीसगढ़ वैष्णव महासभा राजनांदगांव वैष्णव महासभा द्वारा राजगामी सम्पदा के अध्यक्ष को तत्कालपद मुक्त करने की मांग की गई है ।

त्वरित खबरे :

9 नवम्बर 2022

राजनांदगांव - छत्तीसगढ़  वैष्णव महासभा के कार्यालय सचिव ए.डी. र्निमोही, शोणित कुमार निर्वाणी, एवं प्रवीण दास ने संयुक्त विज्ञप्ति जारी करते हुए बताया की बौद्ध समाज द्वारा बौद्ध सम्मेलन के अवसर पर हिन्दु विरोधी सभी देवी-देवताओं के विरूद्ध शपथ ग्रहण किया गया, यह घोर निन्दिनीय है । छ.ग.  वैष्णव महासभा के प्रदेश सलाहकार  देवकुमार निर्वाणी ने कहा कि राजनांदगांव बैरागी रियासत पूर्णत: नागा साधुओं का गाद्दी रहा है । समस्त वैष्णव राजा भागवन राम, कृष्ण, हनुमान, एवं सभी हिन्दु देवी-देवताओं को मानने वाले सनातनी राजा थे , अगर बौद्ध समाज द्वारा सनातनी धर्म विचारों को मानने में विरोध है तो महन्त राजा बलराम दास की महारानी सूर्यमुखी देवी राजगामी सम्पदा से बौद्ध धर्म के प्रचारक विवेक वासनिक को स्वयं पद त्याग कर देना चाहिए, नही तो वैष्णव समाज विवेक वासनिक को राजगामी सम्पदा से पदमुक्त करने के लिए आन्दोलन करने बाध्य होगा ।छ.ग. वैष्णव के जिला प्रभारी शिव कुमार वैष्णव ने बताया कि हमारे आस्था केन्द्र ब्रम्हा,विष्णु,महेश, गणेश,हनुमान, या अन्य देवी-देवताओं को न मानने की बौद्ध संघ द्वारा मोहरा नदी के तट पर कार्यक्रम करके हिन्दु देवी-देवताओं को न मानने की शपथ ली है । उक्त कार्यक्रम में शपथ लेते हुए महापौर हेमा देशमुख, सुदेश देशमुख, विवेक वासनिक जैसे महान हस्तियां भी जो हिन्दु देवी-देवताओं को न मानने की शपथ ले रहें थे । हम वैष्णव जन छ.ग. शासन से मांग करते है कि राजगामी सम्पदा धर्मनिष्ठा वैष्णव राजाओं की धरोहर है । हमारे देवी-देवताओं का विरोध करने वाले लोग उक्त संस्था का पदाधिकारी कैसे हो सकता है, अगर है तो तत्काल पदमुक्त किया जायें । ताकि किसी की आस्था से खिलवाड़ करने का प्रयास न हो ।छ.ग. वैष्णव के जिला अध्यक्ष  संतोष वैष्णव ने बताया कि राजनांदगांव रियासत के राजा हिन्दु राजा थे और उनके आराध्य देवी-देवताओं का अपमान उस व्यक्ति के द्वारा किया गया है जो वर्तमान में राजगामी सम्पदा के अध्यक्ष के पद पर है । इस प्रकार के हिन्दू विरोधी विचारधारा वाले व्यक्ति को इस जिम्मेदार पद पर बने रहने का अधिकार नही है, तत्काल इस व्यक्ति को इसके पद से हटाया जायें । इसके लिए वैष्णव समाज के द्वारा घोर जन विरोध प्रदर्शन कर कलेक्टर महोदय जी को अवगत कराया जायेंगा ।ताकि इस व्यक्ति को तत्काल पद से हटाया जायें । उक्त अवसर पर समाज के प्रमुख लोग उपस्थित थे,  सीताराम दास , गुलाब दास, अनुपदास, जितेन्द्र वैष्णव, कृ ष्ण कुमार, नौमेश, रेवादास, बलराम दास, प्रकाश वैष्णव, मेघदास, ढालेश वैष्णव, विवेक वैष्णव, विवेेक निर्वाणी, सौरभ वैष्णव, रिषभ वैष्णव, संदीप वैष्णव, वैभव निर्वाणी, महेन्द्र वैष्णव, प्रशांत वैष्णव, रविन्द्र वैष्णव, बालकृष्ण वैष्णव, नरेन्द्र वैष्णव, राजेन्द्र वैष्णव, राजेश्वर वैष्णव, जगेश्वर वैष्णव,भगवत दास वैष्णव, कन्हैया वैष्णव, प्रताप वैष्णव, राम वैष्णव, मनीष वैष्णव, सकेत वैष्णव, हलधर दास वैष्णव इसके अलावा और बहुत से वैष्णव जन उपस्थित थे ।