ग्राम' पंचायत कुलीकसा में स्वच्छता अभीयान संपन्न...

त्वरित ख़बरें - सत्यभामा दुर्गा रिपोर्टिंग

कुलीकसा : ग्राम' पंचायत कुलीकसा.स्वच्छता अभीयान सपन्न हुआ सफाई कर्मचारियों की टोली जगह-जगह लोगों को जागरूक किया एवं साफ सफाई के प्रति लोगो को शपथ भी दिलाया।सफाई अभियान के तहत अधिशासी अधिकारी लक्ष्मी चौरसिया भी सफाई करते हुए दिखाई दी।अभियान के तहत अन्य वार्डों में भी लोगों को सफाई के प्रति जागरूक किया जाएगा और साफ सफाई जोर-शोर से की जाएगी।