मध्य प्रदेश के ग्वालियर में एक परिवार ने अपनी बेटी की खुशियों की खातिर उसकी शादी अनोखे तरीके की. इस शादी में बाकायदा दूल्हा भी आया, बाराती भी आए, डांस भी हुआ, जितनी रस्में होती हैं, वह सब हुईं. और बेटी विदा होकर पिता के घर आ गई, लेकिन गोद में अपने पति के रूप में भगवान कन्हैया को लेकर परिजनों ने ग्वालियर की रहने वाली 23 साल की बेटी की खुशी के लिए उसकी शादी करने का फैसला किया. रिश्तेदारों को फोन करके बेटी की शादी में बुलाया. मेहमान आ गए. इस दौरान कुछ लोगों के मन मे यही सवाल था कि आखिर दूल्हा कौन है?जब बारात आई तो लोग हैरान रह गए. दूल्हे के रूप में कन्हैयाजी आए थे. कान्हा जी दूल्हा बनकर आए तो बारातियों ने जमकर डांस किया. शादी की सारी रस्में हुईंऔर अपने कान्हा लेकर पिता के घर पहुंच गई.