आरोपी बुलेट वाहन के चालक व्दारा खतरनाक तरीके से वाहन चलाते हुए मानव जीवन को संकट में डालते हुए तेजगति एवं लापरवाही पूर्वक वाहन चलाना पड़ा महंगा...
थाना भिलाई नगर जिला दुर्ग I सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो जिसमें हरे रंग की बुलेट मोटर साइकिल वाहन क्रमांक CG-07 CQ-7820 का चालक अपने बुलेट वाहन को आम सड़क पर आने - जाने वाले लोगों के जीवन को संकटापन्न स्थिति में डालते हुए तेज गति व लापरवाहीपुर्वक खतरनाक तरीके से वाहन को चलाने एवं बुलेट मोटर साइकिल के चालक के द्वारा वाहन के पेट्रोल टँकी पर महिला साथी को अपनी तरफ सामने चेहरा करके बैठाकर उतावलापूर्वक ले जा रहा था। घटना के वायरल विडीयो को संज्ञान में लेते हुए थाना भिलाई नगर पुलिस द्वारा वैधानिक कार्रवाई करते हुए वाहन चालक के विरुद्ध थाना भिलाई नगर में अपराध क्रमांक 433/25 धारा 281भारतीय न्याय संहिता एवं मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 184,129,194(D) के तहत प्रथम सूचना पत्र दर्ज कर आरोपी वाहन चालक को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी वाहन चालक के विरुद्ध वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।
Facebook Conversations