गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्डस हेतु प्रस्तावित
जैनाचार्य श्री 108 विद्यासागर जी महाराज के 58 वें मुनि दीक्षा दिवस के अवसर पर होटल राज इंपिरियल के पार्लियामेंट गैलरी में आचार्य श्री के समाधि (महाप्रयाण) के प्रकाशित समाचार वाले 12 भाषाओं के 609 अखबारों के संकलन की अनूठी प्रदर्शनी तेजकरण जैन द्वारा आयोजित की गई। यह प्रदर्शनी शहर के विशिष्ट नागरिकों की उपस्थिति में गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्डस 2025 में इस संकलन को नामांकित करने के उद्देश्य से आयोजित की गई थी|संकलन की प्रामाणिकता एवं गणना पदमश्री डॉ पुखराज बाफना, सबेरा संकेत सम्पादक सुशील कोठारी, होटल राज इंपिरियल के एम डी रोशन भाटिया की उपस्थिति में सम्पन्न हुई। डॉ बाफना ने इस अद्भुत संकलन को प्रमाणित कर रिकॉर्ड में नामांकन हेतु प्रस्ताव दिया, श्री कोठारी ने प्रस्ताव का अनुमोदन किया| गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्डस कमेटी ने मृत्यु अभिलेख की श्रेणी में इस संकलन को सबसे बड़ा होना स्वीकार कर पंजीयन दिया है। संकलन कर्ता तेजकरण जैन ने हमारे संवाददाता को बताया कि पर्याप्त साक्ष्य एवं आवश्यक कार्यवाही पूर्ण होने के बाद गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्डस में नामांकन की पूर्ण संभावना है।

Facebook Conversations