तारक मेहता का उल्टा चश्मा से लाइमलाइट में आईं जेनिफर मिस्त्री बंसीवाल की छोटी बहन डिंपल का निधन हो गया है. वो हेल्थ इश्यूजजेनिफर ने बताया कि उनकी बहन ने 13 अप्रैल को आखिरी सांस ली थी. एक्ट्रेस ने इमोशनल पोस्ट लिखकर अपनी बहन को याद किया है.तारक मेहता का उल्टा चश्मा' शो से लाइमलाइट में आईं जेनिफर मिस्त्री बंसीवाल ने बुरी खबर दी है. उनकी छोटी बहन डिंपल का निधन हो गया है. वो काफी समय से हेल्थ इश्यूज से जूझ रही थीं. जेनिफर ने बताया कि उनकी बहन ने 13 अप्रैल को आखिरी सांस ली थी .जेनिफर ने इमोशनल पोस्ट लिखकर अपनी बहन को याद किया है. वो लिखती हैं- मेरी प्यारी बहन डिंपल तुम्हारे बिना जिंदगी की कल्पना नहीं की जा सकती. लव यू. मिस यू.
tvarit khabren -satyabhama durga riporting

Facebook Conversations