स्कूली बच्चों ने दी सांस्कृतिक कार्यक्रम की मनमोहक प्रस्तुति...
मोहला। जिले में 79 वां स्वतंत्रता दिवस हर्ष व उल्लास के साथ मनाया गया। जिला मुख्यालय के स्टेडियम स्कूल ग्राउंड में आयोजित समारोह में विधायक रायपुर पश्चिम राजेश मूणत ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली। मुख्य अतिथि विधायक रायपुर पश्चिम राजेश मूणत ने इस अवसर पर मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन किया तथा सभी को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी। तत्पश्चात मुख्य अतिथि द्वारा शांति के प्रतीक श्वेत कपोत व विकास के प्रतीक तिरंगे गुब्बारे आकाश में छोड़े गये। इस अवसर पर अध्यक्ष जिला पंचायत श्रीमती नम्रता सिंह, उपाध्यक्ष भोजेश शाह मंडावी, अध्यक्ष जनपद पंचायत मोहला श्रीमती गैंदकुवर ठाकुर, कलेक्टर श्रीमती तुलिका प्रजापति, पुलिस अधीक्षक यशपाल सिंह, सीईओ जिला पंचायत श्रीमती भारती चन्द्राकर, एडीएम जीआर मरकाम सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहें। स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम में परेड की सलामी के पश्चात मुख्य अतिथि ने परेड का निरीक्षण किया। समारोह में आईटीबीपी, जिला पुलिस बल, एनसीसी और स्काउट गाइड के छात्र-छात्राओं की टुकडिय़ों द्वारा मार्च पास्ट किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने शहीदों के परिवारजनों को शाल एवं श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया।
बच्चों ने दी मनमोहक प्रस्तुति, कर्मचारी हुए सम्मानित
स्वतंत्रता दिवस समारोह में स्कूली बच्चों द्वारा देश भक्ति से ओत-प्रोत मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई। जिसमें प्रथम, कस्तुरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय पेन्दाकोड़ो, द्वितीय पोस्ट मैट्रिक कन्या छात्रावास मोहला तथा तृतीय स्थान पर डीएनटी पब्लिक स्कूल मोहला रही। परेड मार्च प्रर्दशन में प्रथम भारतीय तिब्बत सीमा पुलिस 44वीं बटालियन रही। इसी प्रकार द्वितीय भारतीय तिब्बत सीमा पुलिस 27वीं बटालियन एवं तृतीय स्थान में जिला पुलिस बल महिला थाना अंबागढ़ चौकी रही।



Facebook Conversations