सेंट विसेंट पलोटी इंटरनेशनल स्कूल डोंगरगढ़ में यातायात जागरूकता अभियान**
दिनांक 26.07.2025 को पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग के निर्देशन में अति0 पुलिस अधीक्षक मुकेश ठाकुर नक्सल ऑपरेशन एवं अति0 पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा के मार्गदर्शन में यातायात शाखा में पदस्थ सउनि कमल किशोर श्रीवास्तव प्र.आर. तेजकुमार किस्पोट्टा, आर. संदीप कुर्रे द्वारा सेंट विसेंट पैलोटी इंटरनेशनल स्कूल डोंगरगढ़ में यातायात नियमों की जानकारी एवं नियमों का पालन करने के संबंध में जागरूक किया गया। यातायात जागरूकता अभियान के तहत सड़क हादसों से होने वाली नुकसान के बारे में बताते हुए सड़क हादसों से बचाव के लिए बताया गया कि ओव्हर स्पीड वाहन न चलायें, दुपहिया वाहन में तीन सवारी न चलें, दुपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट लगाये, चारपहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट अवश्य लगाये, यातायात नियमों का पालन करें। सड़क दुर्घटनाओं पर रोकथाम तभी लगाया जा सकता है, जब प्रत्येक वाहन चालक एवं आम नागरिक यातायात नियमों का पालन करेगा एवं यातायात नियमों के प्रति जागरूक होगा। स्कूल में जागरूकता कार्यक्रम के दौरान लगभग 200 शिक्षक एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित थे। यातायात पुलिस की आम लोगो से अपील है कि वाहन चलाते समय यातायात नियमों का पालन करें, स्वयं सुरक्षित रहे एवं दूसरो को दुर्घटनाओं से बचायें।

Facebook Conversations