सड़क हादसा: तेज रफ्तार कार की टक्कर से बाइक सवार दो युवकों की मौत...
त्वरित खबरें - आभा किंडो रिपोर्टिंग

दुर्ग जिले में दर्दनाक सड़क हादसा, बाइक सवार दो युवकों की मौत

दुर्ग। जिले से दर्दनाक सड़क हादसे की खबर सामने आई है। नेशनल हाईवे पर दुधगांव के पास एक तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार दो युवकों को जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई।

           प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कार की रफ्तार इतनी तेज थी कि बाइक को टक्कर मारने के बाद वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया। घटना के बाद आरोपी कार चालक मौके से फरार हो गया। हादसा कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत बताया जा रहा है।

जानकारी के अनुसार मृतक युवक घर से बाजार की ओर जा रहे थे, तभी यह हादसा हुआ। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों युवक बाइक से दूर जा गिरे और गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनकी मौके पर ही मौत हो गई।

इस भीषण हादसे के बाद स्थानीय लोगों का गुस्सा फूट पड़ा और उन्होंने नेशनल हाईवे को जाम कर दिया। घंटों तक सड़क पर वाहनों की लंबी कतारें लगी रहीं। सूचना मिलते ही तहसीलदार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक और कोतवाली थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे और नाराज भीड़ को समझा-बुझाकर जाम समाप्त कराया।

फिलहाल पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है और आरोपी चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

YOUR REACTION?

Facebook Conversations