सांसद प्रतिनिधि तरुण हथेल ने विरोधियो पर हमला करते हुए कहा विरोधी व विपक्ष सांसद संतोष पांडेय के जनहित के काम से घबराया हुआ है ...
त्वरित खबरें राहुल ओझा ब्यूरो प्रमुख

सांसद प्रतिनिधि तरुण हथेल ने विरोधियो पर हमला करते हुए कहा विरोधी व विपक्ष सांसद संतोष पांडेय के जनहित के काम से घबराया हुआ है यह बात उन्होंने,कोरोना काल से जो बंद पड़ी लोकल एक्सप्रेस ट्रेनो के जल्द ही चालू होना है

जिसकी अधिकारीक पुष्टि होते ही कहा तरुण हथेल ने सांसद संतोष पांडेय जी द्वारा बड़ी रेलवे का विस्तारिकरन योजना , प्रसाद योजना,अमृत स्टेशन, जैसी योजना से डोंगरगढ़  धार्मिक नगरी की तसवीर नही डोंगरगढ़ की जनता की तकदीर बदल जाएगी आगे कहा यह कहने में मुझे कोई परहेज नही की अपने क्षेत्र की जन समस्याओ के साथ पूरे छत्तीसगढ़ प्रदेश की जनसमस्याओ को आज लोकसभा के पटल में मुखर होकर उनके द्वारा बात रखी जाती है जो लोकसभा के पटल में दर्ज है साथ मे संगठनात्मक दृष्टिकोन से भी वह हर छोटे वरिष्ट व सामान्य कार्यकर्ता से अपना संवाद रखते है इसका परिणाम है जिस तरह से अभी हाल के लोकसभा चुनाव में छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के दिग्गज नेता भूपेश बघेल को जिस प्रकार से लोकसभा के चुनाव में पटखनी दी इससे साबित होता हमारे नेता सांसद संतोष पांडेय जी पार्टी के साथ साथ जनता के भी नेता है लोकसभा मे विरोधियों की बोलती बंद कर देते है तरुण हथेल ने कहा लगातार जनता की मांग थी रेलवे प्रशासन ने कोरोना के समय से जो ट्रेन  बंद पड़ी थी और भी कई जनहित की बड़ी योजनाओ पर सांसद जी छत्तीसगढ़ सरकार और केंद्र सरकार द्वारा अपने क्षेत्र के लिए काम हो रहा है अब वह जो ट्रेन आम जनता के लिए बहाल की जा रही है उसके लिए रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव जी,सांसद संतोष पांडेय जी,रेल प्रशासन का बहुत बहुत आभार धन्यवाद

YOUR REACTION?

Facebook Conversations