डोंगरगढ़ राहुल ओझा :- भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा जिला पंचायत राजनांदगांव के अंतर्गत विभिन्न निर्वाचन क्षेत्र के पार्टी प्रत्याशियों के विरुद्ध चुनाव लड़ रहे बागीयों को पार्टी ने 6 वर्ष के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया है। उक्त पार्टी कार्यकर्ताओं के खिलाफ चुनाव लड़ने तथा पार्टी की छवि धूमिल करने के कारण इन्हें निष्कासित किया गया है । निष्कासित कार्यकर्ताओं की सूची निम्न है
1.श्रीमती दीपक बाई चंद्राकम क्षेत्र क्रमांक 01. पटेवा ग्राम दर्रा
2.श्रीमती शीला टाकेस सिन्हा क्षेत्र क्रमांक 02 लिटिया ग्राम जोरातराई
3.श्रीमती कविता रवि अग्रवाल क्षेत्र क्रमांक 8 लिटिया केदार बड़ी डोंगरगढ़
4 श्रीमती निर्मला जितेंद्र सिन्हा क्षेत्र क्रमांक 7 तुमड़ीबोर्ड
5.श्री हीरेंद्र साहू क्षेत्र क्रमांक 12 गैंदाटोला ग्राम हालेकोसा
6.श्री टाकेस सिन्हा क्षेत्र क्रमांक 12 गैंदाटोला
7.श्रीमती किरण साहू क्षेत्र क्रमांक 12 गैंदाटोला ग्राम जोरातराई
8.श्री रवि अग्रवाल केदारबड़ी डोंगरगढ़
9.श्री जितेंद्र सिन्हा तुमडीबोर्ड
Facebook Conversations