राजनांदगांव क्रिकेट एकेडमी ने रॉयल क्रिकेट एकेडमी भिलाई की 10 विकेट से हराया...
त्वरित ख़बरें - सत्यभामा दुर्गा रिपोर्टिंग

राजनांदगांव : क्रिकेट एकेडमी राजनांदगांव द्वारा क्रिकेट का नया सेंटर बजरंगपुर नवागांव में आर.सी.ए. और भिलाई क्रिकेट एकेडमी के मध्य नया मेट 30-30 और मैच खेला गया। रॉयल क्रिकेट एकेडमी कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करना शुभम गलत साबित हुआ। ओपनिंग जोड़ी में खिलेन्द्र एवं केताव शर्मा पहला विकेट जल्दी गिर गया। खिलेन्द्र शून्य पर हर्ष उके द्वारा बोल्ड आऊट हो गया। क्रमश: ओम 11 रन अतिरिक्त रन 28 रन पूरी कर 86 रन बनाकर ऑल आऊट हो गई। आर.सी.ए. की ओर से गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट हर्ष उके, अभय बासफोर 1 विकेट, लक्की नोसरिया 2 विकेट, धवल देवांगन 2 विकेट, राजवीर त्रिपाठी, महिला क्रिकेट अनाया मंडावी, महिला क्रिकेटर 1 विकेट मजबूत फिल्डिंग एवं कैचिंग से लिया गया। लक्ष्य का पीछा करते हुए राजनांदगांव की क्रिकेट टीम ओपनिंग जोड़ी में विजेन्द्र यादव एवं कप्तान हित देवांगन, ठोस शुरूआत किए 27 रन नोटआउट विजेन्द्र यादव 33 रन योगदान दिया। अतिरिक्त रन 27 प्राप्त हुआ। मैच के अंपायर जीई थामस द्वारा किया गया। एकेडमी परिवार की ओर से कोषाध्यक्ष अनन्य देवांगन, महेश साहू, रणजी आईपीएल प्लेयर अजय मंडल, विनोद भावे, अन्तु करान्डे, अमलीडीह पूर्व महिला शोभा चोपड़ा एवं उपरोक्त चयन होने पर सभी की ओर से हार्दिक शुभकामनाएं दी। महापौर प्रत्याशी आर.सी.ए. के प्रमुख कोच संदीप शुक्ले ने दी। 

YOUR REACTION?

Facebook Conversations