'' अब नई सहीबो , सरकार बदल के रहीबो ''
राजनांदगांव- प्रियंका व राहुलगांधी ना तो विकास की बात करते और न ही रोजगार की बात करते हैं।छत्तीसगढ़ की भोली भाली जनता को फिर इस बार अपने झूठे वादे का पिटारा खोल रहे हैं ,लेकिन छत्तीसगढ़ की जनता अब समझ चुकी है शराबबंदी की बात पर कुछ नहीं बोलते हैं ,महिलाओं ने मन बना चुकी है आने वाले विधानसभा चुनाव में भूपेश बघेल की सरकार को सबक सिखाने के लिए शिक्षित बेरोजगारी भत्ता के नाम पर युवाओं से भी छल किया गया है । गरीब ,विधवा पेंशनधारियों छला गया प्रधानमंत्री आवास को 5 साल तक रोक रखा। जिससे गरीब कच्चे घर वाले परिवार को वह मकान से वंचित किया गया।
इसी का बदला लेने के लिए छत्तीसगढ़ के जनता बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। आने वाले विधानसभा चुनाव के 7 तारीख एवं 17 तारीख को सभी भाजपा के पक्ष में मतदान कर भूपेश सरकार को राज्य से हटाने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। चिट फंड के नाम पर , करज माफ व बिजली बील माफ, शराबबंदी, गोंदली, चटनी, बांसी खाकर छत्तीसगढ़ को लूटने का प्रयास किया जा रहा है जो कि अब छत्तीसगढ़ के लोग सब समझ चुके हैं ।
Facebook Conversations