मार्निंग वॉक एवं योगा क्लब के सदस्य उद्यान में साफ सफाई कर किये प्लास्टिक प्लागिंग...
राजनांदगांव। सेवा पखवाडा में नगर निगम द्वारा चलाये जा रहे स्वच्छता अभियान में आम नागरिकों के अलावा विद्यार्थी ए वं समाजिक संस्था स्व स्फूर्थ हो कर जुड रहे है और स्वच्छोत्सव-स्वच्छ एवं हरित उत्सव को चरितार्थ करने स्वच्छता अभियान में सहभागी बन स्वच्छता अपनाने शपथ ले रहे है। इसी कडी में आज सुबह मार्निंग वॉक एवं योगा क्लब के पदाधिकारी व सदस्यो ने निगम द्वारा शहर के मध्य स्थित उद्यान पुष्पवाटिका एवं चौपाटी में चलाये जा रहे स्वच्छता अभियान से जुड उद्यान की साफ सफाई कर प्लास्टिक प्लागिंग किये, जहॉ महापौर मधुसूदन यादव ने स्वच्छता अपनाने शपथ दिलाई।सेवा पखवाडा अंतर्गत प्रतिदिन चलने वाले स्वच्छता अभियान में निगम के अलावा नागरिक, समाजिक संस्था एवं विद्यार्थी स्व स्फूर्थ होकर अपनी सहभागिता निभा रहे है, और शहर के सार्वजनिक स्थलों में साफ सफाई कर स्वच्छता की शपथ लेकर लोगो को जागरूक कर रहे है। आज मार्निंग वॉक एवं योगा क्लब के पदाधिकारी व सदस्यो ने महापौर यादव सहित निगम आयुक्त अतुल विश्वकर्मा, अध्यक्ष टोपेन्द्र सिंह पारस वर्मा, स्वास्थ्य विभाग के प्रभारी सदस्य शैकी बग्गा, जल विभाग के प्रभारी सदस्य सुनील साहू व राजस्व विभाग के प्रभारी सदस्य राजा माखीजा तथा नागरिको के साथ उद्यान पुष्पवाटिका एवं चौपाटी में श्रम दान कर साफ सफाई कर प्लास्टिक प्लागिंग किये।श्रमदान में महापौर यादव ने कहा कि स्वच्छता अभियान का प्रमुख उद्देश्य नागरिकों को स्वच्छता से जोड़ना एवं उनमें स्वच्छता के प्रति जागरूकता लाना है। उन्होंने कहा कि नागरिकों की सहभागिता के बिना नगर पूर्ण रूप से स्वच्छ एवं साफ नहीं हो सकता और न ही हम स्वच्छता सर्वेक्षण में उच्च स्थान प्राप्त कर सकते है। उन्होंने स्वच्छता की शपथ दिलाते हुये कहा कि हर वर्ष 100 घण्टे यानी हर सप्ताह 2 घण्टे श्रमदान करे, प्रतिबंधित प्लास्टिक का उपयोग न करे तथा न मैं गंदगी करूंगा, न किसी और को करने दूंगा को चरितार्थ करे। स्वच्छता अभियान में मार्निंग वॉक एवं योगा क्लब के पदाधिकारी व सदस्यो, नागरिकगण सहित कार्यपालन अभियंता संजय वर्मा तथा निगम के अधिकारी व स्वास्थ्य अमला उपस्थित था।

Facebook Conversations