फिल्ममेकिंग को लेकर अजय देवगन ने दिया बयान, बोले- अब फिल्में बनाना मुश्किल हो गया है
त्वरित खबरे - रनवे ३४

मुंबई २२ अप्रैल 

अजय देवगन जल्द ही फिल्म रनवे 34 में नजर आने वाले हैं। इस समय वह फिल्म के प्रमोशन में व्यस्त हैं। हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने आज के दौर में बनने वाली फिल्मों पर खुलकर बात की है। उन्होंने यह भी बताया कि 30 सालों में फिल्ममेकिंग कितनी मुश्किल हो गई है। अब इंडस्ट्री का क्वालिटी पर ज्यादा फोकस है।

क्रिएटर्स पर प्रेशर ज्यादा है

रनवे 34 के प्रमोशन के दौरान उनसे पूछा गया कि 90 के दशक की तुलना में अब फिल्में बनाना आसान है? इस अजय ने कहा, 'फिल्में बनाना अब पहले से और कठिन हो गया है। क्योंकि नई जनरेशन के लिए अब चीजें बदल गई हैं। अब हमारे पास फिल्मों को सपोर्ट करने वाली कंपनियां हैं और फिल्मों का बजट भी बहुत बढ़ता जा रहा है। आपको हर समय सतर्क रहना पड़ता है कि पैसा और समय न बर्बाद हो। पहले फिल्म बनाने में बहुत मजा आता था, हम थोड़े लापरवाह थे। फिल्म चलेगी या नहीं, इसका कोई दबाव नहीं था। कोई प्रमोशन भी नहीं होता था और कोई सोशल मीडिया नहीं था। इसलिए आपको पता नहीं चलता था कि क्या हो रहा है। लोगों का रिएक्शन क्या आ रहा है। अब क्रिएटर्स पर प्रेशर भी ज्यादा है।'

ऑडियंस के पास इंटरनेशनल सिनेमा है
अजय ने बात करते हुए आगे कहा, 'आज के समय में हर कोई क्रिटिक बन गया है। इसी वजह से आज के समय में प्रेशर भी बहुत अधिक बढ़ गया है। आज हमें अपने काम पर ज्यादा ध्यान देना पड़ता। अब इंडस्ट्री क्वालिटी काम को लेकर सीरियस हो गई है। क्योंकि उनको मालूम है कि अब उनकी ऑडियंस के पास इंटरनेशनल सिनेमा भी है।'

29 अप्रैल को रिलीज होगी फिल्म
रनवे 34 अजय के डायरेक्शन में बनी दूसरी फिल्म है। फिल्म को लेकर उन्होंने कहा, यह एक सच्ची घटना पर बेस्ड थ्रिलर फिल्म है। इसमें अजय के अलावा अमिताभ बच्चन और रकुल प्रीत सिंह भी अहम रोल में नजर आने वाली हैं। यह फिल्म 29 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

YOUR REACTION?

Facebook Conversations