रायपुर। राजधानी रायपुर के देवपुरी स्थित भाटिया पेट्रोल पंप पर बीती रात कुछ बदमाशों ने पिता-पुत्र के साथ मारपीट की और पत्थर से वारकर दोनों को बुरी तरह से घायल कर दिया. पूरी घटना पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. जिसका CCTV वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में बदमाश पिता-पुत्र पर पथराव करते दिख रहे हैं. इस घटना के बाद पीड़ितों ने टिकरापारा पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद उन्हें मेकाहारा अस्पताल में भर्ती कराया गया.घटना के बाद बुधवार को टिकरापारा पुलिस ने FIR दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है. पीड़ित शिवम द्विवेदी ने बताया कि वह अपने पिता बुद्धसेन के साथ नौकरी की बातचीत करने के लिए भाटिया पेट्रोल पंप गया हुआ था. इस दौरान करीब साढ़े 8 बजे दोनों पेट्रोल पंप के बाहर सड़क के किनारे बैठे हुए थे. इसी दौरान सामने से गुजर रहे कुछ युवकों ने उनसे घूरने की बात कहते हुए जबरन बहसबाजी चालू कर दी और देखते-देखते उनपर हाथ-मुक्कों और पत्थर से हमला कर दिया.
Facebook Conversations