राजनांदगांव| पारीकला सुंदरा क्षेत्र से एक युवा कवि हैं पवन यादव "पहुना" जो वर्तमान में साकेत साहित्य परिषद के उपाध्यक्ष हैं उन्होंने कहा मंदराजी दाऊजी का ग्राम रवेली जन्मभूमि है तो कन्हारपुरी कर्मभूमि है और पारीनाला (सीआईटी) कॉलेज के पास जो नवीन चौक बना है वहां से सीधा आप दाऊजी के जन्मभूमि ग्राम रवेली और कर्मभूमि कन्हारपुरी पहुंच सकते हैं जहां दाऊजी की मूर्ति स्थापित है और उनसे जुड़ी हजारों यादें हैं राष्ट्रीय राज्य मार्ग से आने वाले दुर्ग भिलाई रायपुर या अन्य क्षेत्र से आने वाले हर कलाकार को जो दाऊजी के गांव आना चाहते हैं उनको आने में सुविधा होगा और क्षेत्र का नाम होने से हमारे क्षेत्र का मान सम्मान और गौरव बढ़ेगा क्षेत्र वासियों और सभी कवि साहित्यकार कलाकारों ने मांग किया है कि नवीन चौक को मंदराजी दाऊजी के नाम से घोषित किया जाए जन भावनाओं को देखते हुए इस पर विचार कर शासन द्वारा मंदराजी दाऊजी का नाम से रखा जाए 93033 58271|
त्वरित ख़बरें - सत्यभामा दुर्गा रिपोर्टिंग

Facebook Conversations