*ऑपरेशन विश्वास अभियान में दो और आरोपियों को किया गया गिरफ्तार....
* *विगत दिनों पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर भेजा गया है जेल*
* *अब तक 07 आरोपियों को किया जा चुका है गिरफ्तार*
* *प्रतिबंधित टेबलेट बिक्री करने वाले गिरोह पर की कार्यवाही*
दिनॉक 18.11.2025 को शाम करीबन 18ः30 *धमधा नाका मोर्चा प्वाईट के पास वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस चेकिंग के दौरान पकड़े गए* आरोपियों के वहां की डिक्की से सफेद रंग के पॉलीथिन मे *प्रतिबंधित टेबलेट 01. अल्फाजोलम 02. डायक्लोमिन बिक्री करने हेतु ले जाना पाये जाने पर प्रतिबंधित टैबलेट घटना में प्रयुक्त वाहन एवं मोबाइल विधिवत जप्त किया* जाकर *05 आरोपियों को* थाना *मोहन नगर में अपराध क्रमांक 626/25 धारा 8,22,27(क) एनडीपीएस एक्ट में गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है ।*
विवेचना क्रम में अन्य आरोपियों की पता साजी कर नागपुर में *ईतवारी नागपुर न्यू लाईफ मेडिकल संचालक अशद नोमान से पूछताछ करने पर अपने अन्य साथी दुर्ग निवासी शुभम निर्मलकर के साथ प्रतिबंधित दवाई का बिक्री करना बताया ।* आरोपी *अशद नोमान एवं शुभम निर्मलकर को विधिवत् गिरफतार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।* प्रकरण में *07 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है।*
उक्त कार्यवाही में थाना मोहन नगर पुलिस की महत्वपुर्ण भूमिका रही।
*गिरफ्तार आरोपी-*
01- शुभम निर्मलकर उम्र 30 साल निवासी सिकोला बस्ती मोहन नगर।
02- अशद नोमान मुस्ताक हुसैन उम्र 42 साल निवासी सतरंजीपुरा थाना लकडगंज नागपुर महाराष्ट्र।

Facebook Conversations