नवीन शासकीय महाविद्यालय भिंभौरी में दीक्षारंभ कार्यक्रम सम्पन्न...
त्वरित ख़बरें - सत्यभामा दुर्गा रिपोर्टिंग

बेमेतरा - नवीन शासकीय महाविद्यालय भिंभौरी में आज नवप्रवेशित छात्र-छात्राओं के स्वागत हेतु दीक्षारंभ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि अध्यक्ष नगर पंचायत संदीप परगनिहा थे। अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. समीर ठाकुर ने की। कार्यक्रम में पार्षदगण एवं जनप्रतिनिधि छात्र-छात्राएं उपस्थित थे। कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन से हुआ। इसके पश्चात मुख्य अतिथि एवं प्राचार्य का स्वागत पुष्पगुच्छ भेंटकर किया गया। नवप्रवेशित विद्यार्थियों का तिलक लगाकर स्वागत किया गया। विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत स्वागत गीतों ने पूरे वातावरण को उल्लासमय बना दिया। मुख्य अतिथि परगनिहा ने अपने उद्बोधन में कहा कि शिक्षा केवल ज्ञानार्जन का साधन नहीं बल्कि चरित्र निर्माण का आधार है। उन्होंने विद्यार्थियों से नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति की मूल भावना को समझते हुए तकनीकी एवं नैतिक शिक्षा को जीवन में अपनाने का आह्वान किया। प्राचार्य डॉ, ठाकुर ने कहा कि महाविद्यालय का उद्देश्य विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास कर उन्हें समाजोपयोगी बनाना है। कार्यक्रम के दौरान सभी प्राध्यापकों एवं कर्मचारियों का क्रमवार परिचय नवप्रवेशित विद्यार्थियों से कराया गया।आभार प्रदर्शन प्राध्यापकगण द्वारा किया गया। इसी के साथ दीक्षारंभ कार्यक्रम का सफलतापूर्वक समापन हुआ।

YOUR REACTION?

Facebook Conversations