निर्माण कार्य को देख महापौर ने कालम फिर से बनाने दिए निर्देश...
त्वरित खबरें :- नागेशवरी वर्मा रिपोर्टिंग

सांस्कृतिक भवन में लगेगा बिजली पंखा

रिसाली :- रिसाली महापौर शशि सिन्हा और परिषद के सद्स्यों ने पुरैना के तीन वार्डाे का भ्रमण किया। निर्माण कार्य से लेकर सफाई व्यवस्था को देखा। एनएसपीसीएल वार्ड 39 में जी.वी.पी. हटाने हो रहे निर्माण कार्य को देख एम.आई.सी. सद्स्यों ने आपत्ती की। इसे देख महापौर शशि ने कालम को दोबारा खड़ी करने निर्देश दी। दरअसल वार्ड 39 में जी.वी.पी. प्वाइंट हटाने सौन्दर्यीकरण किया जा रहा है। कालम में 10 की जगह 8 इंच का सरिया देख महापौर परिषद के सद्स्यों ने आपत्ती की। इसे देख महापौर ने निर्माण कार्य करने वाले एजेंसी को न केवल फटकार लगाई, बल्कि कालम को दोबारा बनाने निर्देश दिए। महापौर ने स्टोर पारा व पुरैना बस्ती का भी निरीक्षण की। इस दौरान परिषद के सद्स्य जहीर अब्बास, संजू नेताम, अनिल देशमुख, जमुना ठाकुर, रंजीता बेनुआ, रोहित धनकर आदि उपस्थित थे। मौके पर नगर पालिक निगम के प्रभारी अधिकारी भी मौजूद रहे।

पेवर ब्लाक व्यवस्थित करे

निरीक्षण के दौरान स्टोर पारा में महापौर ने पेवर ब्लाक को व्यवस्थित तरीके से लगाने के निर्देश दिए। महापौर शशि ने निगम के अधिकारियों को निर्देश दी कि पेवर ब्लाक लगाने से पहले जगह का समतलीकरण कराया जाए। महापौर ने बाबाधाम के निकट बने सांस्कृतिक भवन में बिजली पंखा लगाकर कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिए।

स्वच्छता पर कर्मचारी करे फोकस

महापौर ने निगम के अंतिम छोर पर बसे पुरैना के तीनो वार्डो में सफाई का विशेष ध्यान देने कहा। उन्होंने प्रतिदिन स्वच्छता मित्रों की उपस्थिति लेने और उपस्थित कर्मचारियों को ग्लब्स, गमबूट प्रदान कर नियमित सफाई कराने कहा।

नागरिकों ने की मांग

महापौर और परिषद के सद्स्यों ने पुरैना के नागरिकों से मुलाकात की। स्थानीय रहवासियों का कहना था कि ब्रम्हपुरिया मोहल्ला में स्वीकृत भवन निर्माण का स्थल बदला जाए। भवन निर्माण शा. प्रा. शाला के पास रिक्त भूमि पर बनाया जाए। साथ ही शिवमंदिर के पास निर्माणधीन भवन को शीघ्र पूरा कराने का अनुरोध भी नागरिकों ने किया।

         Image          Image

YOUR REACTION?

Facebook Conversations